दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kaali Poster Controversy: स‍िगरेट पीती दिखीं मां काली, यूजर्स बोले- ये हमारे सब्र का इम्तिहान - लीना मणिमेकलई डॉक्यूमेंट्री

डायरेक्टर, फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है. नाराज यूजर्स ने पोस्टर को देखकर इसे हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. इसके साथ ही यूजर्स ने पीएमओ और अमित शाह पर टैग करके पोस्टर को लेकर कड़ी कारवाई की मांग की है.

etv bharat
लीना मणिमेकलई

By

Published : Jul 4, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:44 PM IST

मुंबई: फिल्ममेकर और डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है. फिल्म मेकर्स पर लोगों ने हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं को आहत करने का आरोप लगाया है. डायरेक्टर लीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. बता दें कि फिल्ममेकर ने (2 जून 2022) ट्विटर हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था.

इस शेयर्ड पोस्टर में एक्ट्रेस मां काली के गेटअप में है और हाथ में सिगरेट है, जो कि वह पी रहीं हैं. वहीं, एक हाथ में त्रिशूल तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्राइड फ्लैग भी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के इस पोस्टर को लेकर भड़क गए और अपनी नाराजगी दिखाई है. वहीं, फिल्ममेकर ने शेयर कर बताया कि वह काफी उत्साहित हैं. क्योंकी उनकी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर कनाडा फिल्म फेस्टिव में लॉन्च हुआ है.वहीं पोस्टर को देख नाराज यूजर्स नेअमित शाह और पीएमओ को टैग करते हुए इस पोस्टर व फिल्म पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें रणबीर मंदिर में जाने के दौरान जूता पहने हुए दिखाई दे रहे थे. जिसे लेकर दर्शकों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 4, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details