दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नेपोटिज्म पर बोलीं 'काबिल' एक्ट्रेस यामी गौतम- हमारी इंडस्ट्री बेहतर हो रही है - Yami Gautam Dhar

काबिल एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर खुलकर फैंस के साथ बात की है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के कई सवालों का जवाब दिया हैय

Etv Bharat
एक्ट्रेस यामी गौतम

By

Published : Oct 20, 2022, 3:59 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस यामी गौतम किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. इसी क्रम में 'काबिल' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर फैंस के साथ खुलकर बात की. उन्होंने फैंस के साथ बातचीत में कहा कि समय बदल रहा है, लिहाजा अब हमें आगे की ओर देखना चाहिए. बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत कर उन्होंने कहा ' अब चीजें काफी बदल रही हैं.

बीते समय में जो हुआ उसे भुला देना चाहिए. हमें अब आगे की ओर देखना चाहिए. हमारा ध्यान इंडस्ट्री में नए टेलेंट की खोज कर इसे बेहतर बनाने पर लगाना चाहिए और बदलाव इंडस्ट्री में हो रहा है, पहले से काफी चीजें बदल रही हैं. अब इंडस्ट्री में लगातार नए लोग आ रहे हैं. हर रोज नया टैलेंट इंडस्ट्री को मिल रहा है. इससे हमारी इंडस्ट्री बेहतर हो रही है. दरअसल इन सब गंभीर मुद्दों पर एक्ट्रेस ने सो हैशटैग AskYami सेशन के दौरान किया.

इस दौरान एक्ट्रेस से बड़ी संख्या में लोगों ने सवाल किए. नेपोटिज्म पर एक सोशल मीडिया यूजर की सवाल पर एक्ट्रेस ने ये जवाब दिया. पूछा कि बॉलीवुड में क्या अभी भी नेपोटिज्म होता है और क्या आपको भी नेपोटिज्म झेलना पड़ा है. इसके साथ ही सनम रे फेम एक्ट्रेस ने कहा कि हमें सिनेमा के 2 स्ट्रीम को मुकाबले में नहीं देखना चाहिए. हालांकि हिंदी सिनेमा में कुछ सालों से उम्मीदों के मुताबिक कंटेंट नहीं दिया है. जिसके चलते लोगों में गुस्सा है. वहीं साउथ की फिल्मों में हमें अच्छा कंटेंट देखने को मिल रहा है. इसको लेकर दर्शकों का रुझान साउथ के सिनेमा की तरफ बढ़ा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ 'दसवीं' फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आईं. इसके साथ यामी के पास अभी OMG 2, धूम धाम के साथ ही और भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, शर्लिन चोपड़ा ने की शो को रोकने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details