हैदराबाद :साउथ कोरियन बैंड के मशहूर सिंगर और एस्ट्रो K-Pop स्टार मून बिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस दुखद खबर से उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है और बैंड के सभी सदस्यों को बड़ा सदमा पहुंचा है. मून बिन के निधन की जानकारी उनके बैंड के लोगों ने सोशल मीडिया पर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मून बिन बीती बुधवार की रात अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़े मिले थे.
वहीं, संदेह जताया जा रहा है कि सिंगर ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, लेकिन सिंगर की पोस्टमार्टम और अटॉप्सी रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.
इधर, मून बिन के निधन से फैंस और सेलेब्स को बड़ा सदमा पहुंचा है और वो सिंगर को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर के रिकॉर्ड लेबल फैनटिआगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, 'मून बिन हमें असमय बीच में छोड़कर चले गए और वो सिर्फ आसमान में ही चमकेंगे'.