दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ASTRO K-Pop सिंगर मून बिन का निधन, 25 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फैंस को लगा सदमा - एस्ट्रो के पॉप स्टार मून बिन साउथ कोरिया

ASTRO K-Pop Star मून बिन की 25 साल की उम्र में मौत हो गई है. सिंगर अपने कमरे में बेसुध पड़े मिले थे. आशंका जताई जा रही है कि सिंगर ने सुसाइड की है, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सिंगर की मौत का कारण पता चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 10:24 AM IST

हैदराबाद :साउथ कोरियन बैंड के मशहूर सिंगर और एस्ट्रो K-Pop स्टार मून बिन का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस दुखद खबर से उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है और बैंड के सभी सदस्यों को बड़ा सदमा पहुंचा है. मून बिन के निधन की जानकारी उनके बैंड के लोगों ने सोशल मीडिया पर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मून बिन बीती बुधवार की रात अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़े मिले थे.

वहीं, संदेह जताया जा रहा है कि सिंगर ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, लेकिन सिंगर की पोस्टमार्टम और अटॉप्सी रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.

इधर, मून बिन के निधन से फैंस और सेलेब्स को बड़ा सदमा पहुंचा है और वो सिंगर को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर के रिकॉर्ड लेबल फैनटिआगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, 'मून बिन हमें असमय बीच में छोड़कर चले गए और वो सिर्फ आसमान में ही चमकेंगे'.

मून बिन का करियर

बता दें, मून बिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव थे और अपनी गुडलुकिंग तस्वीरें शेयर करते रहते थे. मून ने एस्ट्रो से साल 2015 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके बैंड में यू सेन हा, जिनजिन, चाइउन वू और एमजे शामिल थे. मून ने अपने देश के अलावा विदेशों में भी कई बार अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता था. गौरलतब है कि साल 2030 में बूसान में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो के प्रमोशन के लिए वह यहां परफॉर्म करते, लेकिन इससे पहले उन्होंने बड़ा सदमा उनके चाहनेवालों को पहुंचा दिया है.

ये भी पढे़ं : वर्ल्ड फेमस BTS बैंड अब ना सुनाई देगा और ना ही दिखाई, सामने आई ये बड़ी वजह

Last Updated : Apr 20, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details