दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jackson Wang in India: मुंबई पहुंचे K-Pop स्टार जैक्सन वांग, यहां करेंगे परफॉर्म - Lollapalooza global music festival 2023

मुंबई में आयोजित लोलापालूजा में परफॉर्मेंस देने के लिए के-पॉप ग्रुप के मेंबर जैक्सन वांग शनिवार को मुंबई पहुंचे चुके हैं. जैक्सन वांग 29 जनवरी, 2023 को लोलापालूजा में परफॉर्म करते नजर आएंगे.

Jackson Wang (Design photo - Social media)
जैक्सन वांग(डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 29, 2023, 1:57 PM IST

मुंबई:साउथ कोरिया के Got7 मेंबर और के-पॉप स्टार जैक्सन वांग आखिरकार भारत आ ही गए. जैक्सन शनिवार देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भारतीय फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जैक्सन वांग ने कई बार भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वहीं, एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही फैंस ने जैक्सन वांग को घेर लिया. जैक्सन वांग ने 'नमस्ते' कर अपने फैंस का अभिवादन किया. बता दें कि के-पॉप सिंगर जैक्सन वांग दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संगीत समारोह लोलापालूजा 2023 में अपना परफॉर्मेंस देने के लिए भारत आए हुए हैं. आइए जानते हैं कि जैक्सन वांग का परफॉर्मेंस कब होगा...

लोलापालूजा मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जा रहा है. इस शो में जैक्सन वांग के अलावा, प्रतीक कुहाड़, डिवाइन, एलेक बेंजामिन, तेजस, सिरी, आद्या समेत कई अन्य कलाका लोलापालूजा में अपना परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि जैक्सन वांग का परफॉर्मेंस रविवार (29 जनवरी 2023) को होगा.

'LMLY' हिटमेकर जैक्सन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह इंडिया आ गए हैं. रिट्वीट करते हुए जैक्सन ने लिखा है, 'आज के लिए धन्यवाद इंडिया. आप सभी को देखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं काफी समय से यहां आना चाह रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि फाइनली मैं यहां आ गया. आशा करता हूं कि मैं आपको कल देख पाऊंगा.' भारत पहुंचे जैक्सन वांग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर यूजर ने जैक्सन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जैक्सन आज अपने सभी फैंस के साथ बहुत प्यारे लग रहे थे. लेकिन लोलापालोजा ने वास्तव में जैक्सन वैंग को बहुत हल्के में लिया और उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान नहीं की. फिलहाल भारत में आपका स्वागत है.'

इस साल लोलापालूजा में 26 पुरस्कार नामितों के साथ 40 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं. ब्राउन मुंडे फेम एपी ढिल्लों ने शनिवार को मुंबई में लोलापालूजा के उद्घाटन के दिन परफॉर्म किया. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी म्यूजिक गाला में परफॉर्म किया है.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में देखें एमी जैक्सन ने कैसे बॉयफ्रेंड संग लिया डेजर्ट सफारी का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details