मुंबई:साउथ कोरिया के Got7 मेंबर और के-पॉप स्टार जैक्सन वांग आखिरकार भारत आ ही गए. जैक्सन शनिवार देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भारतीय फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जैक्सन वांग ने कई बार भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वहीं, एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही फैंस ने जैक्सन वांग को घेर लिया. जैक्सन वांग ने 'नमस्ते' कर अपने फैंस का अभिवादन किया. बता दें कि के-पॉप सिंगर जैक्सन वांग दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संगीत समारोह लोलापालूजा 2023 में अपना परफॉर्मेंस देने के लिए भारत आए हुए हैं. आइए जानते हैं कि जैक्सन वांग का परफॉर्मेंस कब होगा...
लोलापालूजा मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया जा रहा है. इस शो में जैक्सन वांग के अलावा, प्रतीक कुहाड़, डिवाइन, एलेक बेंजामिन, तेजस, सिरी, आद्या समेत कई अन्य कलाका लोलापालूजा में अपना परफॉर्मेंस देंगे. बता दें कि जैक्सन वांग का परफॉर्मेंस रविवार (29 जनवरी 2023) को होगा.
'LMLY' हिटमेकर जैक्सन वांग ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह इंडिया आ गए हैं. रिट्वीट करते हुए जैक्सन ने लिखा है, 'आज के लिए धन्यवाद इंडिया. आप सभी को देखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं काफी समय से यहां आना चाह रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि फाइनली मैं यहां आ गया. आशा करता हूं कि मैं आपको कल देख पाऊंगा.' भारत पहुंचे जैक्सन वांग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.