हैदराबाद:बॉलीवुड में एक के बाद एक सेलेब्स के पैरेंट्स बनने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. बीते साल और इस साल प्रियंका चोपड़ा और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल समेत कई एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं. इधर, आलिया भट्ट और बिपाशा बसु ने भी प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज देकर फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. अब फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर के घर किलकारी गूंजने वाली हैं?
दरअसल, फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें फरहान कैजुअल लुक में एक सोफे पर बैठे हैं और पीछे उनको कंधों पर हाथ रखे पत्नी शिबानी खड़ी हैं. इस तस्वीर को शेयर कर फरहान खान ने लिखा है, 'हम बस तीन'.
अब जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली तो यूजर्स ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि फरहान अख्तर पापा बनने वाले हैं. एक यूजर ने इस तस्वीर पर फरहान से पूछा क्या हम इसे प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट माने. कई यूजर्स ने तो फैंस को बधाईयां तक दे डाली हैं.