हैदराबाद :गोल्डन ग्लोब अवार्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 विनिंग साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR फेम एक्टर जूनियर एनटीआर के घर से बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर के कजिन और एक्टर नंदमुरी तारक रत्ना को दिल का दौरा पड़ा है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर को एक राजनीतिक रैली के दौरान हार्ट अटैक आया है. तारक की तबीयत बिगड़ते ही रैली में हबड़-तबड़ मच गई और आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है.
राजनीतिक रैली के दौरान आया हार्ट अटैक
गौरतलब है की बीते दिन शुक्रवार (27 जनवरी) को एक्टर आंध्र प्रदेश के चितुर जिले के कुप्पल में एक राजनीतिक रैली में शामिल हुए थे. रैली के दौरान वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडु के बेटे नारा लोकेश लीड कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि रैली में शामिल होने से पहले नंदमुरी तारक ने लक्ष्मीपुरम श्री वरदाराजा स्वामी मंदिर में माथा टेका था और इसके बाद वह एक मस्जिद में भी गए थे. इस दौरान भीड़ के बीच से आते वक्त वह बेहोश हो गए.