दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : कभी निक की गोद में बैठी दिखीं प्रियंका चोपड़ा, तो कभी बेटी संग बीच पर किया इन्जॉय, तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार - प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जुलाई वेकेशन

PHOTOS : प्रियंका चोपड़ा ने पति निक संग बीते जुलाई महीने में कितना इन्जॉय किया था, निक ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दिखलाया है. जुलाई वेकेशन से सामने आई निक और प्रियंका की इस तस्वीर की खूब चर्चा है.

Priyanka Chopra
निक की गोद में बेटची दिखीं प्रियंका

By

Published : Aug 2, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 9:51 AM IST

हैदराबाद :प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को दुनियाभर में मशहूर है. प्रियंका और निक के फैंस की भी कोई कमी नहीं है. प्रियंका भले ही शादी कर विदेश चली गई हैं, लेकिन वह अपने देसी फैंस को नहीं भूली हैं. निक और प्रियंका समय-समय पर कपल गोल सेट करते हैं और अपनी तस्वीरों को फैंस संग शेयर कर उनका प्यार बटोरते हैं. प्रियंका और निक की केमिस्ट्री उनके फैंस के बीच खूब हिट है. कपल जब कभी भी वेकेशन पर जाता है तो अपनी तस्वीरों को फैंस को दिखाता है.

ऐसे में बीती जुलाई प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती संग कितना इन्जॉय किया था, इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. निक जोनस ने खुद बताया है कि जुलाई का महीना उनके और उनकी फैमिली के लिए एक मूवी की तरह था. सामने आई तस्वीरों में प्रियंका निक के बीच का प्यार और बेटी संग उनकी अठखेलियां देखने को मिल रही हैं.

निक की गोद में बैठी दिखीं प्रियंका चोपड़ा

निक जोनस ने जुलाई महीने में बेटी और पत्नी प्रियंका चोपड़ा संग कहां-कहां और कितना इन्जॉय किया, इसकी फोटो एल्बम बनाकर फैंस संग शेयर किया है. पहली तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा पति निक की गोद में बैठी दिख रही हैं और दूसरी तस्वीर में निक बेटी मालती संग शिप से अडोरेबल तस्वीर सामने आई है. तीसरी तस्वीर में सूरज का नजारा है, चौथी तस्वीर में निक दिख रहे हैं और पांचवीं तस्वीर में पूरी फैमिली बीच पर इन्जॉय करती दिख रही है.

वहीं, निक ने एक इवेंट से भी स्टार वाइफ प्रियंका चोपड़ा संग सूट-बूट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें प्रियंका ग्रीन और ब्लैक कंट्रास्ट में फ्लोरल ड्रेस में दिख रही हैं. निक ने इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसपर 16 लाख से ज्यादा लाइक आए हैं. फैंस इस छोटी सी खूबसूरत फैमिली पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Priyanka Chopra : सुपर मून के इंतजार में बेटी को गोद में ले गली में खड़ी हुईं प्रियंका चोपड़ा, दिल जीत लेगी मां-बेटी की तस्वीरें
Last Updated : Aug 2, 2023, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details