हैदराबाद :प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को दुनियाभर में मशहूर है. प्रियंका और निक के फैंस की भी कोई कमी नहीं है. प्रियंका भले ही शादी कर विदेश चली गई हैं, लेकिन वह अपने देसी फैंस को नहीं भूली हैं. निक और प्रियंका समय-समय पर कपल गोल सेट करते हैं और अपनी तस्वीरों को फैंस संग शेयर कर उनका प्यार बटोरते हैं. प्रियंका और निक की केमिस्ट्री उनके फैंस के बीच खूब हिट है. कपल जब कभी भी वेकेशन पर जाता है तो अपनी तस्वीरों को फैंस को दिखाता है.
ऐसे में बीती जुलाई प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती संग कितना इन्जॉय किया था, इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. निक जोनस ने खुद बताया है कि जुलाई का महीना उनके और उनकी फैमिली के लिए एक मूवी की तरह था. सामने आई तस्वीरों में प्रियंका निक के बीच का प्यार और बेटी संग उनकी अठखेलियां देखने को मिल रही हैं.