दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sidharth Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में परोसा गया ये खास ब्रेकफास्ट, जूही चावला ने शेयर की तस्वीर - जूही चावला ब्रेकफास्ट

Juhi Chawala in Sid Kiara Wedding : जूही चावला एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात में जाने के लिए तैयार खड़ी हैं और इस बीच उन्होंने वहां ब्रेकफास्ट में क्या खाया था, उसकी एक तस्वीर साझा की है.

Juhi Chawala in Sid Kiara Wedding
जूही चावला

By

Published : Feb 7, 2023, 3:17 PM IST

जैसलमेर :बॉलीवुड का हैंडसम पंजाबी मुंडा सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को ब्याह कर घर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिद्धार्थ थोड़ी ही देर में बारात लेकर निकलेंगे. शादी में तकरीबन सभी मेहमान पहुंच चुके हैं और सिद्धार्थ की शादी की घोड़ी तैयार हो चुकी है. बैंड वाले पहुंच चुके हैं और पूरे जोश में सज-धजकर बारात निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच शादी में बतौर गेस्ट पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी बारात में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने सिद्धार्थ-कियारा की शादी से खास तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर ब्रेकफास्ट की है जो उन्होंने आज (7 फरवरी) सुबह वेडिंग वेन्यू सूर्यगढ़ पैलेस में किया था.

जूही चावला ने शेयर की ब्रेकफास्ट की तस्वीर

जूही चावला ने अपनी इंस्टास्टोरी पर यह तस्वीर शेयर की है, जोकि ट्रेडिशनल ब्रेकफास्ट की है. इस तस्वीर को शेयर कर जूही चावला लिखती हैं, 'मेरा देसी ब्रेकफास्ट, आचार, दही, गुड़ को मिस नहीं किया है, मिट्टी और कांसा के बर्तन में इसे परोसा गया है, पेपर स्ट्रॉ और मेरीगोल्ड का फूल, मुझे अपनी भारतीय परंपरा से बेहद प्यार है'.

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बीच से आई यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रही है. जूही के साथ-साथ सिड-कियारा के फैंस भी इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं.

बता दें, इधर, सिद्धार्थ दूल्हा बनकर तैयार खड़े हैं और कुछ ही देर में उनकी बारात निकलने वाली है. यह शादी जैसलमेर के शाही सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है जो कि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बता दें, शाम 4 बजे शादी के मंडप पर सिद्धार्थ-कियारा को बैठाया जाएगा और फिर कपल परिणय सूत्र में बंधने के लिए सात जन्मों तक साथ रहने के कसमों-वादों को खुशी-खुशी स्वीकार करेगा.

ये भी पढ़ें : Propose Day : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को यहां किया था प्रपोज, अब सदा के लिए एक हो रहा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details