दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंगर जुबिन नौटियाल की अस्पताल से छुट्टी, दाहिने हाथ में बंधा फ्रैक्चर बैंड - Jubin Nautiyal accident

Jubin Nautiyal Accident: सिंगर जुबिन नौटियाल अस्पताल में भर्ती हैं. सीढ़ियों से गिरने के चलते सिंगर को सिर और पसली में गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा उनके सिर और माथे पर भी चोट लगी है.

सिंगर जुबिन नौटियाल
सिंगर जुबिन नौटियाल

By

Published : Dec 2, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:52 PM IST

मुंबई:Jubin Nautiyal Accident: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से फिसलकर गिरे और चोटिल हो गये. सिंगर को उपचार के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सीधे हाथ में हैंड सपोर्टिंग बैंड बांधा गया गया है. जुबिन चोटिल अवस्था में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. उनके दाहिने हाथ में ब्लैक बैंड बंधा हुआ है. उन्होंने ग्रे और मरून रंग की चेक शर्ट और लाइट ग्रे पेंट पहनी हुई है. सिंगर को एयरपोर्ट पर हंसते हुए देखा जा रहा है.

मीठी आवाज के जादूगर जुबिन को लेकर कहा जा रहा है उनकी कोहनी की हड्डी टूट गई है. इसके अलावा पसलियों में लगी चोटों को भी गंभीर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के दाएं हाथ का ऑपरेशन होगा. ऐसे में डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह दाएं हाथ का इस्तेमाल ज्यादा ना करें.

जुबिन नौटियाल

बता दें, हाल ही में सिंगर का नया गाना 'तू सामने' आए रिलीज हुआ है. इस गाने में जुबिन संग श्रीलंकाई सिंगर योहानी नजर आ रही हैं. दोनों को सॉन्ग लॉन्चिंग पर भी साथ देखा गया.

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड में इस वक्त सिंगर्स की लिस्ट में टॉप च्वॉइस बने हुए हैं. जुबिन ने एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं. वह रोमांटिक, दर्दभरे और लव सॉन्ग के लिए ज्यादा मशहूर हैं. जुबिन की आवाज का जादू सीधा फैंस के दिलों पर असर करता है.

जुबिन नौटियाल के गानें

जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर 'लुट गये', 'तुम ही आना', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'तारों के शहर' में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : 'बंगालियों के लिए मछली' कमेंट को लेकर भड़के लोग तो परेश रावल ने मांगी माफी, बोले- मैं...

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details