हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आगामी 20 मई को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर के फैंस के बीच उनके बर्थडे को लेकर जबरदस्त बज हुआ है. इतना ही नहीं, देश ही नहीं बल्कि विदेशी फैंस के बीच भी एक्टर के बर्थडे को लेकर बड़ा क्रेज देखा जा रहा है. जूनियर एनटीआर 20 मई को 40 साल के होने जा रहे हैं. वहीं, इस खुशी में एक्टर के कनाडाई फैंस ने शानदार ढंग से एक्टर का बर्थडे का जश्न मनाने का प्लान किया है. कनाडा से एक्टर के बर्थडे के जश्न की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर के कटआउट पोस्टर पर पीले रंग हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश की जा रही है. वहीं, हाथों में कलरफुल फॉग स्प्रे भी हवा में फैलाकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है.
इन कनाडाई फैंस के हाथ में एक तरफ देश की शान तिरंगा झंडा है तो वहीं, दूसरी तरफ कनाडा का झंडा लिए फैंस खड़े हैं. यह पहली बार नहीं है, जब एक्टर को लेकर देश विदेश में इस तरह जश्न मनाया गया हो.