दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'देवरा' के एक सॉन्ग में 2 हजार डांसर्स संग थिरकेंगे जूनियर NTR, डायरेक्टर ने फिल्म में जोड़े एक्शन ही एक्शन - Jr NTR Devara

Jr NTR Devara Song: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जूनियर एनटीआर फिल्म के एक गाने में 2 हजार डांसर्स संग शूट करेंगे और वहीं, फिल्म के डायरेक्टर फिल्म में एक के बाद एक एक्शन फिट कर रहे हैं.

Jr NTR Devara Song
ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 1:13 PM IST

हैदराबाद :ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी और फैंस के लिए इंतजार करना भारी पड़ रहा है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर दिखेंगी और फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में होंगे. इससे पहले फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म के एक सॉन्ग में 2 हजार डांसर्स के साथ शूट करेंगे और यह गाना अगले महीने रामोजी फिल्म सिटी में शूट होगा.

वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर कोराताला ने इस फिल्म की एक्शन सीन की भरमार कर दी है, जिससे फिल्म का एंगल एक्शन की ओर चला गया है. वहीं, फिल्म का एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर से निकलते एक हाथ में खंजर है, जिसे हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन से जोड़ा जा रहा है.

इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर कोराताला शिवा ने एक वीडियो जारी कर फिल्म को दो पार्ट में बनने का आधिकारिक एलान किया था. डायरेक्टर वीडियो में बता था कि फिल्म दो पार्ट में बनेगी. साथ ही बता रहे हैं कि पहले और दूसरे पार्ट में क्या-क्या अंतर होगा. फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा.

देवरा की स्टारकास्ट

'देवरा' में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और प्रकाश राज अहम रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : HBD Saif Ali Khan : साउथ डेब्यू फिल्म 'देवरा' से सैफ का फर्स्ट लुक आउट, जूनियर NTR बोले- हैप्पी बर्थडे सर
Last Updated : Nov 22, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details