हैदराबाद :ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी और फैंस के लिए इंतजार करना भारी पड़ रहा है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर दिखेंगी और फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में होंगे. इससे पहले फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म के एक सॉन्ग में 2 हजार डांसर्स के साथ शूट करेंगे और यह गाना अगले महीने रामोजी फिल्म सिटी में शूट होगा.
वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर कोराताला ने इस फिल्म की एक्शन सीन की भरमार कर दी है, जिससे फिल्म का एंगल एक्शन की ओर चला गया है. वहीं, फिल्म का एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर से निकलते एक हाथ में खंजर है, जिसे हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन से जोड़ा जा रहा है.