हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपने कॉम्पेक्ट बिजी शेड्यूल में हैं और अब एक्टर सिनेमा का तीसरा पर्दा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. जी हां, एक चैनल ने उन्हें ओटीटी पर एक टॉक शो होस्ट करने लिए अप्रोच किया है. इस गुडन्यूज के बाद से जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच हलचल मच गई है. फैंस अब जूनियर एनटीआर को ओटीटी पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी यह खबर आग की तरह फैल गई है.
बता दें, जूनियर एनटीआर टीवी रियलिटी शो तेलुगू बिग बॉस सीजन 1 के होस्ट रह चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि वह अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी चैनल ईटीवी ने उन्हें एक टॉक शो के लिए अप्रोच किया है. चैनल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ग्रैंड टॉक शो चलाना चाहता है.
चैनल का मानना है कि जूनियर एनटीआर इस शो को होस्ट करेंगे तो वह शो बहुत पॉपुलर होगा, लेकिन मेकर्स ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. बता दें, जूनियर एनटीआर ने तेलुगू बिग बॉस का पहला सीजन होस्ट किया था, जो सुपरहिट साबित हुआ था.