दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुश्मनों को किया लहूलुहान, समुद्र हुआ लाल, 'देवरा' में खतरनाक एक्शन में दिखें जूनियर एनटीआर - जूनियर एनटीआर देवरा टीजर

'Devara' glimpse Part 1 Out: 'आरआरआर' के बाद साउथ स्टार जूनियर एनटीआर 'देवरा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. आज, 8 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक के साथ पार्ट-1 जारी किया है. देखें देवारा की पहली झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 5:57 PM IST

हैदराबाद: 'आरआरआर' सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 'देवरा' के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. एक्टर ने नए साल के मौके पर फिल्म से अपना पोस्टर जारी कर फैंस को तोहफा दिया था. वहीं, आज, 8 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म से एक्टर की पहली झलक दिखाकर दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.

सोमवार को जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'देवरा' से अपनी झलक शेयर की है. मेकर्स ने युवासुधा कला के यूट्यूब चैनल पर तेलुगु में 'देवरा' का फर्स्ट ग्लिम्स साझा किया है. 'देवरा पार्ट 1' की पहली झलक में जूनियर एनटीआर अपने बेस्ट परफॉर्मेंस नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत समुद्र के सीन से होती है. धीरे-धीरे जूनियर एनटीआर अपने सिग्नेचर स्टाइल में एक्शन सीन में दिखाई देते हैं. तमाम खून-खराबे के कारण धीरे-धीरे समुद्र का पानी लाल हो जाता है.

वीडियो एनटीआर के साथ समाप्त होता है जिसमें कहा गया है कि समुद्र में मरीन लाइफ की तुलना में अधिक खून-खराबा देखा गया है. वह समुद्र को 'एर्रा समुद्रम' या लाल सागर कहते हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर अहम भूमिका में है. हालांकि वह देवरा' की पहली झलक से गायब हैं.

कोराटाला शिवा की डायरेक्ट की गई फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं. जबकि सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाएंगे, वहीं, जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी. प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण, कलैयारासन, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे कई को-स्टार्स इस फिल्म में शामिल हैं. यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details