हैदराबाद: 'आरआरआर' सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 'देवरा' के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. एक्टर ने नए साल के मौके पर फिल्म से अपना पोस्टर जारी कर फैंस को तोहफा दिया था. वहीं, आज, 8 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म से एक्टर की पहली झलक दिखाकर दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
सोमवार को जूनियर एनटीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'देवरा' से अपनी झलक शेयर की है. मेकर्स ने युवासुधा कला के यूट्यूब चैनल पर तेलुगु में 'देवरा' का फर्स्ट ग्लिम्स साझा किया है. 'देवरा पार्ट 1' की पहली झलक में जूनियर एनटीआर अपने बेस्ट परफॉर्मेंस नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत समुद्र के सीन से होती है. धीरे-धीरे जूनियर एनटीआर अपने सिग्नेचर स्टाइल में एक्शन सीन में दिखाई देते हैं. तमाम खून-खराबे के कारण धीरे-धीरे समुद्र का पानी लाल हो जाता है.