RRR: Jr NTR-राम चरण को ऑस्कर अकेडमी से बुलावा, 'नाटूृ-नाटू' के कंपोजर को भी किया इनवाइट, जानिए क्यों - जूनियर एनटीआर ऑस्कर अकेडमी
RRR : मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण और नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावाणी को ऑस्कर अकेडमी से से बुलावा आया है.
आरआरआर
By
Published : Jun 29, 2023, 10:55 AM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 11:11 AM IST
हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' का डंका आज भी दुनियाभर में बज रहा है. जूनियर एनटीआर और राम चरण ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए थे. सबकी मेहनत के चलते फिल्म को ऑस्कर अवार्ड (2023) भी अवार्ड मिला था. फिल्म 'आरआरआर' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड (2023) अपने नाम किया था. इसी के साथ फिल्म 'आरआरआर' ने पांच से ज्यादा कैटेगरी में कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर एक और गुडन्यूज आ रही है. एक्टर जूनियर एनटीआर, राम चरण और सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के कंपोजर एमएम किरावाणी को ऑस्कर अकेडमी से बुलावा आया है.
क्यों आया है बुलावा?
बता दें, राम चरण, जूनियर एनटीआर, नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावणी और इस गाने के राइटर चंद्रबोस को भी ऑस्कर अकेडमी ने बतौर मेंबर जुड़ने के लिए बुलावा भेजा है. इतना ही नहीं दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम, साबू सिरिल, करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय को भी ऑस्कर अकेडमी ने अलग-अलग कैटेगरी में जुड़ने के लिए इनवाइट किया है, लेकिन 398 सदस्यों में फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस राजामौली को जगह नहीं मिली है.
भारत से कौन-कौन ऑस्कर्स अकेडमी में शामिल ?
एक्टर्स ब्रांच में राम चरण और जूनियर एनटीआर
म्यूजिक ब्रांच में नाटू-नाटू के कंपोजर एम.एम किरावाणी
प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में सबू सिरिल
डायरेक्टर्स कैटेगरी में मनिरत्नम और चैतन्य तामन्हे
डाक्यूमेंट्री ब्रांच में शौनक सेन
प्रोड्यूर्स कैटेगरी में करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय कपूर