हैदराबाद :दिवगंत साउथ सुपरस्टार एनटी रामा राव की आज 18 जनवरी को 28वीं डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने स्टार दादा को उनकी हैदराबाद में एनटीआर गार्डन स्थित समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एक्टर की आंखे नम हुईं. जूनियर एनटीआर के साथ-साथ कई राजनेता और एक्टर्स भी श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे. जूनियर एनटीआर को यहां एक्टर कल्याण राम के साथ पहुंचे थे. अब अब यहां से वीडियो सोश मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जूनियर एनटीआर को यहां ब्लैक हुडी में देखा जा रहा है और एक्टर ने फेस मास्क भी लगाया हुआ. एक्टर पूरी सिक्योरिटी के साथ यहां पहुंचे. वीडियो में देख सकते हैं कि समाधि के चारों एक्टर के अपने फैंस से घिरे हुए हैं और सिक्योरिटी गार्ड उन्हें हटाने में बड़ी मशक्कत कर रहे हैं. वहीं, जूनियर एनटीआर के साथ काली शर्ट में पहुंचे कल्याण राम भी सीनियर एनटीआर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरान गलती से सिक्योरिटी गार्ड ने उनके कंधे पर हाथ रख उन्हें जूनियर एनटीआर से दूर करने की कोशिश की.