हैदराबाद :बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े सभी कलाकार और सिनेप्रेमियों को बड़ा सदमा देने वाली खबर सामने आई है. 'आरआरआर' और 'थॉर' जैसी हिट फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखा चुके हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन से पूरे अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में मातम में पसर गया है. एक्टर के निधन से फैंस की आंखें भी नम हो गई है. देशी-विदेशी एक्टर के निधन पर शोक जता दुख प्रकट कर रहे हैं. वहीं, भारत में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से पहचान बनाने वाले रे स्टीवेन्सन के निधन पर 'आरआरआर' की पूरी टीम टूट चुकी है.
फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और उनकी टीम एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर चुकी है और अब 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर को जब उनके निधन के बारे में पता चला तो उन्हें बड़ा धक्का लगा. अब जूनियर एनटीआर ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस बाबत एक्टर ने एक ट्वीट जारी किया है.
जूनियर एनटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'रे स्टीवेन्सन नहीं रहे सुनकर बड़ा धक्का लगा, बहुत जल्द चले गए, आपके साथ काम करके बड़ा अनुभव मिला, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनांए आपके परिवार के साथ हैं'.