दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ray Stevenson Death : रे स्टीवेन्सन के निधन से टूटे जूनियर NTR, शोक जताते हुए लिखा- आपके साथ काम करके... - जूनियर एनटीआर और रे स्टीवेन्सन

Ray Stevenson Death : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म आरआरआर में अपने को-एक्टर रे स्टीवेन्सन की निधन की खबर सुनकर पूरी तरह टूट चुके हैं.

Ray Stevenson Death
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर

By

Published : May 23, 2023, 10:42 AM IST

Updated : May 23, 2023, 11:01 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े सभी कलाकार और सिनेप्रेमियों को बड़ा सदमा देने वाली खबर सामने आई है. 'आरआरआर' और 'थॉर' जैसी हिट फिल्मों में अपना दमदार अभिनय दिखा चुके हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन से पूरे अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में मातम में पसर गया है. एक्टर के निधन से फैंस की आंखें भी नम हो गई है. देशी-विदेशी एक्टर के निधन पर शोक जता दुख प्रकट कर रहे हैं. वहीं, भारत में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से पहचान बनाने वाले रे स्टीवेन्सन के निधन पर 'आरआरआर' की पूरी टीम टूट चुकी है.

फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और उनकी टीम एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर चुकी है और अब 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर को जब उनके निधन के बारे में पता चला तो उन्हें बड़ा धक्का लगा. अब जूनियर एनटीआर ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस बाबत एक्टर ने एक ट्वीट जारी किया है.

जूनियर एनटीआर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'रे स्टीवेन्सन नहीं रहे सुनकर बड़ा धक्का लगा, बहुत जल्द चले गए, आपके साथ काम करके बड़ा अनुभव मिला, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनांए आपके परिवार के साथ हैं'.

बता दें, फिल्म 'आरआरआर' में रे स्टीवेन्सन और जूनियर एनटीआर का सबसे ज्यादा बार सामना हुआ है. रे फिल्म में विलेन के रोल में थे, जो जूनियर एनटीआर की भांजी को जंगल से उठाकर अपने महल में ले जाते हैं.

बस यहीं, से फिल्म की पूरी कहानी तैयार होती है और जूनियर एनटीआर अपने भांजी को छुड़ाने के लिए रे के बंदूकधारियों से घिरे पिटारे में घुसकर उसे लेकर आते हैं. इसमें राम चरण उनकी मदद करते हैं.

ये भी पढे़ं : RRR और Thor एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन, एस.एस राजामौली समेत इन सितारों ने जताया शोक

Last Updated : May 23, 2023, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details