मुंबई: 'आरआरआर' फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया है, 'नाटू-नाटू' के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीतने के साथ ही 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिलने तक का सफर फिल्म के लिए धमाकेदार रहा. वहीं फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले जूनियर एनटीआर ने भी कई अचीवमेंट अपने नाम किए हाल ही में उन्हें ऑस्कर एकेडमी की एक्टर ब्रांच में भी शामिल किया गया है. जिसके बाद से उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं, इस अचीवमेंट को पाने के बाद फैंस एनटीआर को खूब बधाई दे रहे हैं.
'द एकेडमी' ने किया शेयर की लिस्ट
'द एकेडमी' ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक्टर्स ब्रांच में जुड़ने वाले कलाकारों की लिस्ट शेयर की और लिखा, 'एकेडमी ह्यु क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, केरी कॉन्डन, एन.टी. रामा राव जूनियर, और रोजा सालाजार को एक्टर्स ब्रांच में शामिल करते हुए काफी रोमांचित फील कर रही है'. जूनियर एनटीआर को ऑस्कर एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच में शामिल करने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा,'आप भारत का गर्व हो अन्ना'. वहीं एक अन्य ने लिखा,'प्राउड ऑफ यू जूनियर एनटीआर सर'. एक यूजर ने लिखा,'आपको इस लिस्ट में देखकर काफी खुशी हो रही है सर'.