हैदराबाद :टॉलीवुड के मास स्टार जूनियर एनटीआर 29 मई को अपनी फैमिली लेकर समर वेकेशन पर निकले हैं. एयरपोर्ट से एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आरआरआर स्टार को अपनी पत्नी और बच्चे संग देखा जा रहा है. अब एक्टर का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में जूनियर एनटीआर अपने जिम सेशन में दिख रहे हैं. एक्टर का शीशे के सामने से उनके ट्रेनर फोटो लेते दिख रहे हैं और एक्टर व उनके ट्रेनर दोनों ही ब्लैक जिम आउटफिट में नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपने समर वेकेशन पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की तैयारी शुरू कर दी है. देवरा जूनियर एनटीआर 30वां प्रोजेक्ट हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर अपना टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर