हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. एक्टर के एक नौजवान फैंस की रहस्मयमी परिस्थितियों में मौत हो गई है. एक्टर के इस फैन का नाम श्याम है, जोकि आंध्र प्रदेश के कोनासीमा का रहने वाला था. इस फैन की मौत बीते रविवार को हुई है. गौरतलब है कि श्याम एक्टर जूनियर एनटीआर का वही फैन है जो एक इवेंट में स्टेज पर चढ़कर एक्टर से गले मिलकर उनके साथ फोटो क्लिक कराया था. वहीं, जूनियर एनटीआर ने भी सिक्योरिटी को रोकते हुए अपने इस डाई हार्ड फैन संग स्टेज पर ही फोटो क्लिक कराए थे.
एक्टर की मौत से मचा बवाल
जूनियर एनटीआर के इस फैन श्याम की मौत से आंध्र प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्ष (तेलुगू देशम पार्टी) के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्याम की मौत में युवजना श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के केडर्स के शामिल होने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है.