हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. एक्टर के एक फैन श्याम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस खबर से आंध्र प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस केस में पुलिस जांच की मांग की है और साथ ही युवजन श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के केडर्स को इसमें शामिल बताया है. अब जब जूनियर एनटीआर को इस बारे में पता चला तो उनके कान खड़े हो गए. इस मामले में एक्टर की ओर से तुरंत एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया है. इस बयान में एक्टर ने पुलिस जांच की मांग की है. साथ ही एक्टर ने अपने इस डाई हार्ड फैन की मौत पर दुख जताया है.
जूनियर एनटीआर ने की जांच की मांग
अपने ऑफिशियल बयान में नंदमुरी तारक राम राव उर्फ जूनियर एनटीआर ने लिखा है, 'श्याम की मौत वाकई में बहुत दुखदायी है, श्याम के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है, यह जानना सबको दुख पहुंचाएगा, मै सरकार से इस ओर जांच करने का अनुरोध करता हूं'.