Chandrayaan 3 की सक्सेस से पहले वर्ल्ड फेमस रेसलर जॉन सीना ने लहराया तिरंगा, बिग बी और कृति सेनन भी हैं एक्साइटेड
Chandrayaan 3 : वर्ल्ड फेमस रेसलर जॉन सीना ने भारत के चंद्रयान 3 लैंडिंग मिशन से पहले सोशल मीडिया पर देश की आन बान शान तिरंगा फहरा दिया है. वहीं, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन समेत कई स्टार्स इसरो के मिशन के प्रति एक्साइटेड हैं.
हैदराबाद :चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर जैसे-जैसे टाइम घट रहा है, वैसे-वैसे ही दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. भारत के इस गौरवशाली मिशन के इतिहास रचने में अब बस कुछ ही घंटे का ही समय बचा है. ऐसे में देश और दुनिया से इसरो (ISRO) के इस मिशन की कामयाबी के लिए दुआओं में हाथ उठ रहे हैं. इस कड़ी में कई सेलेब्स एडवांस में चंद्रयान 3 की सक्सेस की बधाई दे चुके हैं. वहीं, अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन और वर्ल्ड फेमस रेसलर जॉन सीना ने चंद्रयान 3 लैंडिंग मिशन की कामयाबी से पहले ही अपना शानदार रिएक्शन दिया है.
जॉन सीना ने चौड़ा किया हिंदुस्तान का सीना
वर्ल्ड फेमस रेसलर जॉन सीना के अंदर इंडियन कल्चर और उससे जुड़ी हर एक चीज को लेकर कितना लगाव है, वो समय-समय पर दिखाते रहते हैं. इस बार भारत के प्रति उनका प्यार और सम्मान बहुत ही ज्यादा नजर आया है. जॉन सीना ने भारत के चंद्रयान 3 लैंडिंग मिशन से पहले अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर देश की तिरंगा शेयर किया है, जिससे साफ है कि चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी देखने के लिए उनकी आंखें भी बेचैन हैं.
चंद्रयान 3 पर बिग बी के मीठे बोल
वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में एक बच्चे की तरह चंदा-मामा वाली स्टोरी सुनाते हुए कहा है, कल शाम को जब चांद निकलेगा ना, तो उस चांद की मिट्टी पर हमारे देश के कदमों की छाप होगी, कल हमारा चंद्रयान 3 अपने मामा के घर, यानी के चंदा मामा के घर पहुंचेगा, कल हमारे बचपन की कहानियों का चांद, प्रेमिका के चेहरे का चांद, व्रत और त्योराों का चांद अपने देश की पहुंच में होगा'.
बिग बी ने एक्साइटेड होते हुए आगे कहा, 'ये सफलता इस देश के हर नागरिक के लिए एक संदेश है कि देश ने करवट लेली है अब हमकों कुछ भी करना है'.
'परम' सुंदरी कृति सेनन से नहीं हो रहा इंतजार
एक इंटरव्यू में 'आदिपुरुष' की एक्ट्रेस ने गौरवशाली चंद्रयान 3 मिशन पर अपनी खुशी जताते हुए कहा है, यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है, मुझे बहुत गर्व है कि आज हमारा चंद्रयान 3 अपने मिशन को पूरा कर लेगा, मुझसे अब घर जाने का भी इंतजार नहीं हो रहा है, क्योंकि मैं तो लैंडिंग का पूरा लाइव देखने जा रही हूं, अब हमारी नजर हमारे चंद्रयान 3 पर ही टिकी हुई हैं.
बता दें, आज 23 अगस्त 2023 की तारीख दुनिया के इतिहास में उस वक्त अमर हो जाएगी, जब आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 चांद पर अपने कदम रख देगा.