मुंबई:बॉलीवुड के एक्शन हीरोजॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' का पोस्टर रिलीज किया साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है जिसे शिवम नायर डायरेक्ट करेंगें, जिन्होंने नाम शबाना डायरेक्ट की थी. जॉन ने रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जॉन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया पोस्टर काफी इंटेस लग रहा है. पोस्टर में जॉन सूट में जेब में हाथ डाले नजर आ रहे हैं, और अपोजिट डायरेक्शन में देख रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर एक Quote मेंशन किया गया है जो है- 'एक सच्चे हीरो को किसी हथियार की जरुरत नहीं होती'. वहीं जॉन ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कुछ युद्ध युद्धक्षेत्र के बाहर भी लड़े जाते हैं, एक नए तरह के नायक के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हाई-ऑक्टेन ड्रामा 'द डिप्लोमैट' को रिलीज की तारीख मिल गई है.