दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पठान' एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई में खरीदा आलीशान बंगला!, कीमत जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप - जॉन अब्राहम बंगला

John Abraham Purchased Bungalow : 'पठान' के विलेन और बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई के खार इलाके में आलीशान बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. यहां जानिए बंगले के बारे में डिटेल्स.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 9:47 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक और शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के खतरनाक विलेन जॉन अब्राहम ने मुंबई के खार इलाके में 7,722 वर्ग फुट की जमीन के साथ 5,416 वर्ग फुट का बंगला खरीदा है. यह आलीशान बंगला खार के लिंकिंग रोड पर स्थित है, जो मुंबई की सबसे बड़ी खुदरा सड़कों में से एक है और यहां आसपास कई टॉप के कॉलेज भी स्थित हैं. हालांकि, बंगले की कीमत करोड़ों में है.

बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने नया बंगला खरीदा है. 372 निर्मल भवन दो मंजिला एक इमारत है, जो कि मूल रूप से प्रवीण नाथलाल शाह और उनके परिवार का था. वहीं, जानकारी के अनुसार यह सौदा आधिकारिक तौर पर पिछले साल 27 दिसंबर को रजिस्टर्ड किया गया था. पठान एक्टर ने बंगले के लिए 4.24 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. आलीशान बंगला मुंबई के व्यस्त शॉपिंग जिले खार में लिंकिंग रोड पर स्थित है.

जानकारी के अनुसार, खार में अचल संपत्ति की प्रति वर्ग फुट कीमत 40,000 से 90,000 रुपये तक है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में नजर आए थे. फिल्म में जॉन के साथ लीड रोल में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण भी थे. 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि जॉन की अब तक की बड़ी सफलता और ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

यह भी पढ़ें:Kangana Ranaut : 'लव यू जॉन अब्राहम', कंगना रनौत ने बांधे एक्टर की तारीफ के पुल, जानें क्यों बताया Wonderful Man
Last Updated : Jan 1, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details