दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

John Abraham on Pathaan: जॉन अब्राहम ने 'पठान' पर सवाल किया इग्नोर, तो बनी ऐसी बातें, अब एक्टर ने दिया जवाब - John Abraham and Shah Rukh khan controversy

John Abraham on Pathaan: जॉन अब्राहम ने 'पठान' पर सवाल इग्नोर कर लोगों को यह बोलने का मौका दे दिया कि उनके और शाहरुख खान के बीच कुछ तो गड़बड़ है. अब जॉन ने एक पोस्ट के जरिए सब क्लियर कर दिया है.

John Abraham on Pathaan
जॉन अब्राहम का पोस्ट

By

Published : Jan 13, 2023, 10:29 AM IST

मुंबई : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और John Abraham एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में 12 दिन बचे हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इधर, रिलीज से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. गौरतलब है कि जॉन अब्राहम फिल्म 'पठान' के ट्रेलर खफा हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख-जॉन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. अब इस पर जॉन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

जॉन अब्राहम का पोस्ट

जॉन अब्राहम का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम और शाहरुख के बीच कोल्ड वार बताया जा रहा है, जिसपर अब जॉन ने एक पोस्ट के जरिए सब क्लियर कर दिया है. जॉन अब्राहम ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सिनेमा में मेरे इतने सालों में, ये पल, जो अभी है, काफी खास है, ये शानदार है कि आप सभी ने पठान के ट्रेलर को खूब प्यार दिया. इस फिल्म में काफी मेहनत लगी है. ये बड़ी फिल्म है. आदित्य चोपड़ा ने हमेशा मुझे मेरे सबसे बेस्ट रोल्स दिए हैं और मैं आपके ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा, जो सिद्धार्थ आनंद ने मेरे और फिल्म के साथ किया है.

'मैं पठान के बारे में बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन चलिए 25 जनवरी तक का इंतजार करते हैं. एक बड़ी बिग स्क्रीन एंटरटेनर देखने के लिए तैयार होते हैं. एक बार फिर से पठान के ट्रेलर को बेशुमार प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया'.

कब, कहां और कैसे शुरू हुआ विवाद?

बता दें, हाल ही में जॉन एक हेल्थकेयर इवेंट में दिखे थे. यहां जब जॉन से फिल्म 'पठान' पर सवाल किया गया तो एक्टर ने छूटते ही कहा अगला सवाल. वहीं, मच अवेटेड फिल्म 'पठान' पर जॉन का रिेएक्शन देख लोग हैरान हो गये और इसके बाद कयास लगने लगे की जॉन-शाहरुख खान में जरूर तो कुछ गड़बड़ है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई और जॉन को पोस्ट कर लोगों को समझाना पड़ा.

ये भी पढे़ं : #AskSRK: फैन ने पूछा पहली गर्लफ्रेंड का नाम, दिल जीत लेगा शाहरुख खान का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details