मुंबई : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और John Abraham एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में 12 दिन बचे हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इधर, रिलीज से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. गौरतलब है कि जॉन अब्राहम फिल्म 'पठान' के ट्रेलर खफा हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख-जॉन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. अब इस पर जॉन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
जॉन अब्राहम का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम और शाहरुख के बीच कोल्ड वार बताया जा रहा है, जिसपर अब जॉन ने एक पोस्ट के जरिए सब क्लियर कर दिया है. जॉन अब्राहम ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सिनेमा में मेरे इतने सालों में, ये पल, जो अभी है, काफी खास है, ये शानदार है कि आप सभी ने पठान के ट्रेलर को खूब प्यार दिया. इस फिल्म में काफी मेहनत लगी है. ये बड़ी फिल्म है. आदित्य चोपड़ा ने हमेशा मुझे मेरे सबसे बेस्ट रोल्स दिए हैं और मैं आपके ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा, जो सिद्धार्थ आनंद ने मेरे और फिल्म के साथ किया है.