मुंबई : वरुण धवन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' और श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल बनेगा. बुधवार को जिओ स्टूडियो ने मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी आगामी फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा की. स्टूडियो ने यह भी घोषणा की कि वे 'भेड़िया' और 'स्त्री' के सीक्वल पर काम करेंगे. 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी ने कमाल की एक्टिंग की, जिसके वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 'स्त्री' से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने 'रूही' और 'भेड़िया' के साथ इसे जारी रखा. वहीं अब हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे सफल फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल बनने के लिए तैयार है. यह फिल्म छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. इस साल के अंत में फिल्म की मेन फोटोग्राफी होगी. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी क्रमशः स्त्री, विक्की और रुद्र की अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे. बता दें कि स्त्री के चरित्र को भेड़िया के ठुमकेश्वरी गाने में भी देखा गया था.
वहीं, 'स्त्री-2' के बाद 'भेड़िया-2' रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की कहानी आपस में जुड़ी होगी और इसका अंत कुछ धमाकेदार तरीके से होगा. वरुण धवन और कृति सनेन भास्कर और डॉ. अंकिता की अपनी भूमिकाओं को फिर से जारी रखेंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.