दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 13, 2023, 10:07 AM IST

ETV Bharat / entertainment

Stree and Bhediya Sequels : 'स्त्री' और 'भेड़िया' के सीक्वल का एलान, जानें कब रिलीज होंगी ये दोनों फिल्में

दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 'स्त्री' से हुई और 'रूही' और 'भेड़िया' के साथ जारी रही. वहीं, अब 'स्त्री-2' और 'भेड़िया-2' क्रमशः 2024 और 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

Stree and Bhediya Sequels
भेड़िया' और 'स्त्री' का सीक्वल

मुंबई : वरुण धवन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' और श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल बनेगा. बुधवार को जिओ स्टूडियो ने मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी आगामी फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा की. स्टूडियो ने यह भी घोषणा की कि वे 'भेड़िया' और 'स्त्री' के सीक्वल पर काम करेंगे. 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी ने कमाल की एक्टिंग की, जिसके वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 'स्त्री' से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने 'रूही' और 'भेड़िया' के साथ इसे जारी रखा. वहीं अब हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे सफल फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल बनने के लिए तैयार है. यह फिल्म छह साल बाद 31 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. इस साल के अंत में फिल्म की मेन फोटोग्राफी होगी. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी क्रमशः स्त्री, विक्की और रुद्र की अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे. बता दें कि स्त्री के चरित्र को भेड़िया के ठुमकेश्वरी गाने में भी देखा गया था.

वहीं, 'स्त्री-2' के बाद 'भेड़िया-2' रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की कहानी आपस में जुड़ी होगी और इसका अंत कुछ धमाकेदार तरीके से होगा. वरुण धवन और कृति सनेन भास्कर और डॉ. अंकिता की अपनी भूमिकाओं को फिर से जारी रखेंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

आरआईएल मीडिया एंड कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने स्लेट के बारे में बताया, 'हम इंडियन एंटरटेनमेंट के सबसे एक्साइटिंग और इवेंटफुल फेज में हैं, जिसमें डिजिटल के युग में स्टोरी टेलिंग को केंद्र में रखा गया है. पांच साल पहले अपनी स्थापना के बाद से जिओ स्टूडियो ने परंपरागत रूप से बहुत ही खंडित उद्योग को स्केल करने में ठोस नींव रखने के लिए बहुत मेहनत की है. हमने इस दिन तक पहुंचने के लिए बिजनेस और न्यूकॉमर्स में समान रूप से कुछ सबसे अच्छे नामों के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी की है.'

उन्होंने बताया, 'हमारी दृष्टि उन कहानियों को शक्ति देने की है जो भारत और भारत से हैं, ऐसी कहानियां सुनाती हैं जो न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि उद्देश्य भी रखती हैं. हर भारतीय भाषा में कहानीकारों के साथ भागीदार हैं और इन कहानियों को मुख्यधारा में ले जाती हैं जो मेक इन इंडिया और दुनिया को दिखाने का हमारा मिशन विशाल और समावेशी है.'

25 नवंबर, 2022 को रिलीज हुई 'भेड़िया' में कृति सनन के साथ वरुण भी थे. यह अमर कौशिक की निर्देशित बॉलीवुड की पहली क्रिएचर कॉमेडी है. 'स्त्री' का भी निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. हॉरर-कॉमेडी 2018 में आई थी.

यह भी पढ़ें :Varun Dhawan : एक ही मंच पर अनुराग ठाकुर और वरुण धवन, इस काम के लिए सम्मानित हुए एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details