मुंबई:आज से नौ साल पहले खुदकुशी कर चुकीं जिया खान मामले में एक्ट्रेस मां का बुधवार को कोर्ट को यह बताकर सनसनी मचा दी है है कि एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक अत्याचार करता था. गौरतलब है कि साल 2013 में एक्टर सूरज पर जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की तहकीकात सीबीआई कर रही है. फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर है. बुधवार को जिया खान की मां राबिया खान ने विशेष न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने इस मामले में अपनी गवाही दर्ज कराई.
राबिया खान ने कोर्ट में जिया खान के करियर, सफलता और सूरज के साथ के उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बताया. राबिया ने कोर्ट को बताया कि सूरज ने सोशल मीडिया के जरिए जिया खान से संपर्क किया और फिर उसपर मिलने के लिए दवाब बनाया था. राबिया ने आगे बताया कि शुरुआत में उनकी बेटी जिया काफी सहमी और इस बात को आगे बढ़ाने में इच्छुक नहीं थी, लेकिन साल 2012 में दोनों पहली बार मिले.
राबिया खान ने कोर्ट में कहा, 'उस वक्त जिया ने मुझे कुछ तस्वीरें भेंजी थी और ऐसा लगा कि उन्होंने यह तस्वीरें खींची है और दोनों की एक-दूसरे में दिलचस्पी हेै, लेकिन जिया ने मुझे बताया था कि वह दोस्त हैं'. राबिया ने आगे बताया कि उनकी बेटी के रोजमर्रा के जीवन पर सूरज हावी होने लगा और अक्टूबर, 2012 तक दोनों एक दूसरे के घर आने-जाने लगे और फिर साथ रहने लगे थे.