दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jiah Khan Suicide Case : कब और कहां हुई थी जिया-सूरज की पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार का इतना खौफनाक अंजाम - जिया खान सुसाइड केस

जिया खान सुसाइड केस क्या है? इस केस से सूरज पंचोली का कनेक्शन क्या है? क्या सूरज ने की जिया खान की हत्या? आइए जानते हैं इसके बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 12:14 PM IST

मुंबई : जिया खान सुसाइड केस एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है. लगभग एक दशक के बाद सेंटर ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की स्पेशल कोर्ट आज शुक्रवार को इस मामले पर अपना फैसला सुना सकती है. मालूम हो कि जिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को इस मामले का आरोपी बनाया गया है. फिलहाल सुनवाई के लिए सूरज कोर्ट में पहुंच चुके हैं. तो चलिए जानते है कि सुर्खियों में छाने वाला जिया खान और सूरज पंचोली की पहली मुलाकात के बारे में...

'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय करने वाली जिया खान फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही थी. लेकिन 3 जून 2013 को उनका ये सफर थम गया. 3 जून, 2013 को मुंबई में उनके जुहू वाले आवास पर जिया को उनकी मां जिया ने फांसी पर लटका पाया था. एक्ट्रेस ने सुसाइड करने से 6 पन्नों का नोट छोड़ गई थी, जिसके आधार पर उनके बॉयफ्रेंड को इस का आरोपी बनाया गया. यह सुसाइट नोट 10 जून 2013 को मिला. वहीं, एक्ट्रेस की मां राबिया खान ने भी जिया के बॉयफ्रेंड और फिल्म 'हीरो' (2015) के एक्टर सूरज पंचोली पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सूरज पंचोली पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जिया को प्रताड़ित करता था सूरज?
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस सीबीआई को सौप दी गई, जिसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच की. उन्होंने दावा किया कि नोट में कथित तौर पर सूरज और उसके इन्टिमेट रिलेशनशिप, शारीरिक शोषण और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बारे में बताया गया था, जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली.

कैसे हुई थी जिया और सूरज की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिया और सूरज पहली बार फेसबुक पर मिले थे. सूरज जहां स्टार किड होकर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए नए प्रोजेक्ट की तलाश में थे, वहीं, जिया फिल्म इंडस्ट्री में एक नया चेहरा बनकर उभरी थीं. इसी बीच दोनों की बात आगे बढ़ी और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. जिया की मां के अनुसार दोनों ने कथित तौर पर सितंबर 2012 में डेटिंग शुरू की थी.

यह भी पढ़ें :Jiah Khan : जिया खान सुसाइड केस में आज आएगा फाइनल फैसला, कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details