मुंबई : जिया खान सुसाइड केस एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है. लगभग एक दशक के बाद सेंटर ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की स्पेशल कोर्ट आज शुक्रवार को इस मामले पर अपना फैसला सुना सकती है. मालूम हो कि जिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को इस मामले का आरोपी बनाया गया है. फिलहाल सुनवाई के लिए सूरज कोर्ट में पहुंच चुके हैं. तो चलिए जानते है कि सुर्खियों में छाने वाला जिया खान और सूरज पंचोली की पहली मुलाकात के बारे में...
'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय करने वाली जिया खान फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ रही थी. लेकिन 3 जून 2013 को उनका ये सफर थम गया. 3 जून, 2013 को मुंबई में उनके जुहू वाले आवास पर जिया को उनकी मां जिया ने फांसी पर लटका पाया था. एक्ट्रेस ने सुसाइड करने से 6 पन्नों का नोट छोड़ गई थी, जिसके आधार पर उनके बॉयफ्रेंड को इस का आरोपी बनाया गया. यह सुसाइट नोट 10 जून 2013 को मिला. वहीं, एक्ट्रेस की मां राबिया खान ने भी जिया के बॉयफ्रेंड और फिल्म 'हीरो' (2015) के एक्टर सूरज पंचोली पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सूरज पंचोली पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.