दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jehda Nasha Song OUT: फुल रोमांटिक धुन पर खूबसूरत अंदाज में थिरके आयुष्मान-नोरा फतेही - आयुष्मान जेड़ा नशा सॉन्ग

Jehda Nasha Song OUT: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म एन एक्शन हीरो से रोमांटिक गाना 'जेड़ा नशा' गुरुवार (17 नवंबर) को रिलीज हो गया है. Tanishk, Faridkot, Amar, IP Singh, Yohani, Harjot

Jehda Nasha Song OUT
Jehda Nasha Song OUT

By

Published : Nov 17, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 2:49 PM IST

हैदराबाद :Jehda Nasha Song OUT: बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'एन एक्शन हीरो' से रोमांटिक गाना 'जेड़ा नशा' गुरुवार (17 नवंबर) को रिलीज हो गया है. इस फुल रोमांटिक और मीठे-मीठे गाने पर एक्टर आयुष्मान बेहतरीन डांसर नोरा फतेही संग जमकर मूव कर रहे हैं. गाने में दोनों की केमेस्ट्री कमाल लग रही है. इस गाने को कई सिंगर्स ने मिलकर अपनी आवाज से सजाया है.

बार-बार देखेंगे गाना

आयुष्मान और नोरा का गाने 'जेड़ा नशा' इतना खूबसूरत और सुरीली ताल पर बना है कि इसे आपका बार-बार सुने का मन करेगा. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. इस सॉन्ग को तनिष्क, फरीदकोट, अमर, आईपी सिंह, श्रीलंकाई सिंगर योहानी और हरजोत ने आवाज दी है.

फिल्म का ट्रेलर भी था दमदार

इससे पहले बीती 11 नवंबर को फिल्म का ट्रेल रिलीज हुआ था. 2.44 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत बेहद दमदार तरीके से होती है. आयुष्मान खुराना फिल्म में मानव नामक एक्टर के किरदार में हैं, जो विक्की सोलांकी नामक शख्स के मर्डर के केस में फंस जाते हैं. विक्की सोलांकी के भाई के किरदार में एक्टर जयदीप अहलावत हैं जो कि एक सिरफिरे कलेक्टर के किरदार में आयुष्मान की जान का भूखा है. जयदीप को लगता है कि उनके भाई की मौत आयुष्मान यानि मानव ने की है. अब इस केस को आयुष्मान और जयदीप में चूहे-बिल्ली का खेल देखा जा रहा है.

मलाइका अरोड़ा की दिखी थी झलक

बता दें, अनिरुद्ध अय्यर की इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम नंबर देखने को मिलेगा. ट्रेलर में मलाइका अरोड़ा की झलक देखने को मिली है.

अक्षय कुमार भी आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार अक्षय और आयुष्मान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा.

फिल्म की स्टार कास्ट

बता दें, आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कलर येलो प्रोडक्शन और टी सीरीज के बैनर तले बनी आनंद एल राय, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है.

आयुष्मान का फर्स्ट लुक

इससे पहले फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर आयुष्मान ने लिखा था, 'फटा पोस्टर निकला एक्शन हीरो, लड़ने की एक्टिंग तो कर ली, क्या असलियत में लड़ पाऊंगा, ट्रेलर 11 नवंबर को.

ये भी पढे़ं : RRR फेम राम चरण अब करेंगे और भी बड़ा धमाका, इस बिग बजट प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू

Last Updated : Nov 17, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details