मुंबई: बिहार के नक्सल प्रभावित जहानाबाद जिले में 13 नवंबर 2005 को एक बड़ी नक्सली घटना घटी थी. अचानक से हजारों की संख्या में हथियार बंद नक्सली समूह ने जहानाबाद जेल पर हमला कर जेल ब्रेक कर दिया और 372 कैदियों को अपने साथ भगा कर निकल गये, जबकि हमले के समय जेल में 600 के करीब कैदी मौजूद थे. हमले में कई सुरक्षाकर्मी मारे गये. इसी नक्सल घटना पर आधारित क्राइम को ड्रामा के रूप में 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब सीरीज बनायी गई है. 'जहानाबद ऑफ लव एण्ड वार' वेब हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषा में भी है.
वेब सीरीज 3 फरवरी 2023 से ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव ऑरिजनल्स पर स्ट्रीम की जा रही है. इस पूरी घटना को 10 पार्ट में फिल्माया गया है. 16 साल से ज्यादा आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए यह वेब सीरीज बनायी गई है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह चुनाव के समय राज्य में अव्यवस्था, अराजकता, नक्सलवाद, जातिगत राजनीति हावी थी. राज्य में पुलिसिंग और खुफिया एजेंसी किस तरह फेल हो गया था. वेब सीरीज में नक्सलवाद के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.