'टाइगर 3' की सक्सेस पर समलान खान संग तस्वीर शेयर कर बोले सनी देओल- जीत गए, यूजर्स ने पूछा - 'जीत 2' आ रही है? - सनी सलमान
Sunny Deol and Salman Khan : वहीं, अब बीती 20 नवंबर की रात सनी देओल ने सलमान खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सनी और सलमान दोनों दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सनी ने ऐसा कैप्शन दिया है, जो सबके हैरानी में डाल रहा है.
मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सनी देओल को एक बार फिर साथ में देखा गया है. दरअसल, 22 साल बाद 'गदर 2' से बॉलीवुड में बिग कमबैक करने वाले स्टार सनी देओल इन दिनों बेहद खुश हैं. 'तारा सिंह' की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. सनी देओल के करियर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'गदर 2' ही है. वहीं, अब बीती 20 नवंबर की रात सनी देओल ने अपने छोटे दोस्त सलमान खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सनी और सलमान दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सनी ने ऐसा कैप्शन दिया है, जो सबके हैरानी में डाल रहा है.
जीत गए.....
जी हां, सनी देओल ने भाईजान के साथ इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, जीत गए. कहा जा रहा है कि सनी देओल ने सलमान खान की दिवाली के दिन (12 नवंबर) को रिलीज हुई फिल्म टाइग 3 की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस पर यह पोस्ट साझा किया है. बता दें, टाइगर 3 ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड 375 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 ने 230 करोड़ रुपये कमाए हैं.
'जीत 2' आ रही है?
बता दें, साल 1996 में राज कंवर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जीत' में सनी देओल और सलमान खान को साथ में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. अब सनी देओल के इस पोस्ट के कैप्शन 'जीत गए' से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह हिट जोड़ी फिल्म जीत 2 लेकर आ रही है. फिलहाल इस पोस्ट की असल सच्चाई क्या है, समय आते पता चलेगी.