हैदराबादःआगामी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रचार में लगे बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' शो में पहुंचे. इस शो में बतौर जज बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी हैं. रणवीर सिंह ने शो में नोरा फतेही के साथ स्टेज पर डांस की.
बता दें कि, सुपरहिट गाना 'हाय गर्मी' डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सफेद रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहने नोरा फतेही डांस के दौरान एक से एक स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो पर लोगों का अच्छा खासा व्यूज आ रहा है. खास बात है कि नोरा के डांस स्टेप्स को रणवीर सिंह कॉपी करते नजर आ रहे हैं. रणवीर और नोरा के 'हाय रे गर्मी' डांस वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
नोरा संग डांस कर 'जयेशभाई जोरदार' ने बढ़ाया पारा, फैंस बोले- हाय गर्मी - Jayeshbhai Jordaar promotion
सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज हो रही फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रचार को लेकर एक्टर रणवीर सिंह व्यस्त हैं. इसी क्रम में वह टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' शो में पहुंचे. शो में उन्होंने बतौर जज नोरा फतेही के साथ डांस किए. सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
जयेशभाई जोरदार
यह भी पढ़ें- 'कॉफी विद करण' में लगेगा साउथ का तड़का, अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की जोड़ी आएगी नजर
एक यूजर ने लिखा, 'मैं जानना चाहती हूं कि इस पर दीपिका पादुकोण का क्या रिएक्शन होगा?' दूसरे यूजर ने लिखा , 'डबल एनर्जी आ गई भाई'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'हाय गर्मी'. गौरतलब है कि रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कन्या भ्रूणहत्या के मुद्दे को उठाती फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस शालिनी पांडे हैं.