दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जया बच्चन ने कंगना रनौत को किया सरेआम इग्नोर, अब यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स - jaya bachchan and kangana ranaut video

'ऊंचाई' (Uunchai) के प्रीमियर पर जया बच्चन ने बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. देखें वीडियो.

जया बच्चन
जया बच्चन

By

Published : Nov 10, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:30 AM IST

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर और राजश्री प्रोड्क्शन हाउस के मालिक सूरज बड़जात्या (Sooraj Badjatya) की आगामी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) का बीती रात प्रीमियर हुआ. इस मौके पर अनुपम खेर और सूरज बड़जात्या ने फिल्म के लिए खास इवेंट (स्पेशल स्क्रिनिंग) का आयोजन किया, जहां फिल्म इंडस्ट्री से दिग्गज हस्तियों ने दस्तक दी. इस दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ, जब पुरानी एक्ट्रेस जया बच्चन ने इस इवेंट में बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. इस पूरे वाकया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'ऊंचाई' आगामी 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

कंगना ने कहा हाय मैम तो जया ने किया इग्नोर?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि 'ऊंचाई' के प्रीमियर पर हरी साड़ी पहनकर पहुंचीं जया बच्चन जैसे ही स्टेज पर पहुंचती हैं, तो उन्हें कंगना रनौत सामने खड़ी मिलती हैं. इस दौरान कंगना का रिएक्शन यह था कि वह जया को हाय मैम बोलती हैं, लेकिन जया ने उन्हें नजरअंदाज कर पास में खड़े अनुपम खेर और बोमन ईरानी से मिलने लगती हैं. इतना ही नहीं अनुपम धीरे से जया को बोलते हैं कि कंगना से भी मिल लीजिए...लेकिन जया ने अनुपम की बात को भी नजरअंदाज कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'जया ने कंगना को देखा जरूर, लेकिन उनसे मिलना जरूरी नहीं समझा'. एक अन्य यूजर लिखता है., 'कंगना ने ऐसी उम्मीद ही क्यों की कि वो बात करेंगी, कंगना शायद भूल जाती हैं कि उन्होंने क्या कारनामे किए हैं. बता दें, इस इवेंट में जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे, जिन्होंने कंगना रनौत को गले लगाया था.

कंगना रनौत को इवेंट में क्यों बुलाया?

बता दें, कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के किरदार में होंगी. वहीं, इस फिल्म में अनुपम खेर समाजवादी, सिद्धांतवादी और राजनेता जयप्रकाश नारायण का रोल प्ले कर रहे हैं.

'ऊंचाई' के प्रीमियर में पहुंचे ये फिल्मी गेस्ट

बता दें, 'ऊंचाई' के प्रीमियर पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, काजोल, शहनाज गिल और महिमा चौधरी अपनी बेटी संग पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें : शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर भड़के राज कुंद्रा, बोले- ये समाज के लिए खतरा है

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details