हैदराबाद :बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आज से दसवें दिन फिल्म सिनेमाघरों में होगी. इससे पहले फिल्म जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. फिल्म का तीसरा गाना नॉट.... रमैया वस्तवैया की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. शाहरुख खान के खुद फिल्म के तीसरे गाने की रिलीज डेट का एलान किया है. हाल ही में शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर AskSRK सेशन के दौरान इस गाने का टीजर शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था.
शाहरुख खान ने 28 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर गाने का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में शाहरुख खान डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान ने इस गाने को हिंदी, तमिल और तेलुगू में शेयर किया है. साथ ही बताया है कि यह गाना 29 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.
कब रिलीज होगा ट्रेलर?