मुंबई:बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'जवान' का डायलॉग बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने बताया कि शुरुआत में यह डायलॉग फिल्म का हिस्सा नहीं था. इस डायलॉग ने शाहरुख के फैंस का खूब ध्यान खींचा था. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उस डायलॉग को लेकर मीम बनाए, है, शाहरुख के कैरेक्टर विक्रम राठौड़ द्वारा अक्टूबर 2021 में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के रिएक्शन में बोला गया. आर्यन को जमानत दे दी गई थी 25 दिन जेल में बिताने के बाद और बाद में क्लीन चिट दे दी गई.
स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था यह डायलॉग
फिल्म के डायलॉग राइटर ने बताया- 'मैं वहां सेट पर था, इसलिए मुझे अंदर बुलाया गया और उस समय मेरे मुंह से जो पहले शब्द निकले, वे थे-'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर'. यह सबसे स्पष्ट बात थी जो हमें कहनी थी, यह बिल्कुल फिट बैठ रही थी.तब डायरेक्टर एटली और एसआरके सर दोनों को लगा कि यह सही है और शॉट लिया गया,' उन्होंने आगे कहा-'यह एक ऐसी कहानी है जो आपको फिल्म मेकिंग के जादू पर विश्वास कराएगी. वह लाइन ऑरिजिनल रुप से हमारे ड्राफ्ट में कभी नहीं थी. राइटर ने बताया कि यह डायलॉग उसी दिन जोड़ा गया जिस दिन शूटिंग थी'.