Jawan Trailer OUT : Readdyyy... शाहरुख खान की 'जवान' का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिल थाम कर देखें एक-एक सीन - शाहरुख खान जवान ट्रेलर
Jawan Trailer OUT : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रही है.
हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग थ्रिलर-एक्शन फिल्म 'जवान' से बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. 'किंग खान' के फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म आगामी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म 'जवान' के ट्रेलर की ताक में बैठे फैंस के लिए 31 अगस्त को सुबह 11.56 बजे ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. शाहरुख खान ने वादे मुताबिक फैंस को फिल्म का शानदार और धमाकेदार ट्रेलर सौंप दिया है. यकीनन अब 'जवान' के ट्रेलर से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस के बीच खूब शोर होने जा रहा है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में धमाका करने जा रही है.
कैसा है जवान का ट्रेलर?
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान का ट्रेलर 2.45 मिनट का है, जिसकी शुरुआत एक्शन सीन से हो रही है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इसकी शुरुआत मुंबई में एक मेट्रो ट्रेन के हाइजैक से होती है. इसके बाद ट्रेलर में शाहरुख खान को खाकी वर्दी में देखा जा रहा है. वहीं, शाहरुख खान के ट्रेलर में कई किरदार देखने को मिल रही है. ट्रेलर में बाल्ड लुक में शाहरुख का एक विलेन लुक दिख रहा है और दूसरी तरफ वह एक मिडिल क्लास फैमिली मैन की तरह दिख रहे हैं.
ट्रेलर में शाहरुख खान को मूछों में भी देखा जा रहा है. एक सीन में वह दीपिका पादुकोण के साथ कुश्ती करते दिख रहे हैं. वहीं, ट्रेलर के एंड में शाहरुख खान एक डायलॉग बोलते हैं, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े होने लाजमी है. इसमें शाहरुख खान बोलते हैं, बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर. इस डायलॉग में शाहरुख खान का बूढ़ा किरदार दिख रहा है. अब 7 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर फैंस तो और भी ज्यादा बेचैन होने वाले हैं.