मुंबई :शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म के कमाई की जकड़बंदी टूटने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के दिन से ही 'जवान' कई रिकॉर्ड्स को तोड़ती नजर आ रही है. इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है. आदर्श ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Jawan Surpasses KGF-2: 'जवान' का कायम दबदबा, 'KGF-2' को पछाड़ बनी भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म - मनोरंजन ताजा खबर
किंग खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' का दबदबा कायम है. यश स्टारर बलॉकबस्टर 'KGF-2' को ब्रेक कर किंग खान की 'जवान' भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई.
Published : Sep 19, 2023, 7:55 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर तरण आदर्श ने लिखा जवान ने 'केजीएफ 2' की लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है. इसके साथ ही 'बाहुबली-2', 'गदर-2' और 'पठान' के बाद 'जवान' भारत में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की पकड़ सोमवार को भी बिल्कुल शानदार रुप में जारी है. जवान शुक्रवार 18.10 करोड़, शनिवार 30.10 करोड़, रविवार 34.26 करोड़, सोमवार 14.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने अभी तक कुल भारत के बॉक्स ऑफिस पर कुल 444.69 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
बता दें कि फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में लगी हुई है. अब वह दिन दूर नहीं, जब फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 7 सितंबर को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म में साउथ ब्यूटी नयनतारा भी लीड रोल में हैं. इसके साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण गेस्ट रोल में नजर आई हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी है.