दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'Jawan Success Meet' में शाहरुख खान ने नयनतारा की गैर-मौजूदगी की बताई वजह, सुपरस्टार ने गाया यह स्पेशल सॉन्ग - नयनतारा की मां का बर्थडे

Jawan Success Meet: मुंबई में जवान की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की गैर-मौजूदगी की वजह बताई. आइए जानते हैं क्या वजह है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 10:29 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान मुंबई में अपनी नई एक्शन थ्रिलर 'जवान' की सफलता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वाईआरएफ स्टूडियो में हुई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर एटली समेत अन्य कलाकार शामिल रहें. हालाँकि, किंग खान की को स्टार नयनतारा किसी वजह से इसमें शामिल नहीं हो सकीं, जिसके बाद किंग खान ने स्टेज पर उनकी गैर-मौजूदगी की वजह बताई.

जवान सक्सेस मीट में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए, शाहरुख ने खुलासा किया कि उनकी को स्टार नयनतारा इस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं शामिल हो सकी. उन्होंने बताया, फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा जी यहां नहीं है, क्योंकि उनकी मां का आज बर्थडे हैं. इसे यहां से चेन्नई तक, हैप्पी बर्थडे टू यू... फिल्म का पार्ट बनने के लिए थैंक्यू नयन जी.'

नयनतारा का स्पेशल मैसेज
नयनतारा को जवान सक्सेस मीट को छोड़ना पड़ा क्योंकि वह अपनी मां का जन्मदिन घर पर मनाना चाहती थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने फैंस और फिल्म के कलाकारों के लिए एक वर्चुअल मैसेज भेजा. उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, 'भले ही मैं वहां नहीं हूं, लेकिन मैं मीडिया और अपने फैंस को खूब सारा प्यार भेज रही हूं. मैं वास्तव में चाहती थी कि मैं वहां लोगों से मिलूं,जिन्होंने मेरी पूरी जर्नी में मेरा सपोर्ट किया है. लेकिन आज मेरे परिवार के लिए एक स्पेशल स्पेशल ओकेजन है, इसलिए मैं यह समय उनके साथ बिताना चाहती हूं. मैं आपके सारे मैसेज पढ़ रही हूं. यह मेरे लिए काफी सरप्राइज है. जवान के लिए बहुत सारा प्यार. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details