मुंबई: शाहरुख खान ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी एक्शन थ्रिलर जवान की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2019 के अंत से 2023 तक फिल्मों से लिए गए तीन साल के लंबे ब्रेक के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इन लंबे ब्रेक के दौरान उनके बेटे आर्यन खान ने उन्हें नए अवतार के साथ ' पठान' के सेट पर लौटने में अहम भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं, किंग खान ने आर्यन खान के अलावा सुहाना और छोटे अबराम खान की इंस्पायरिंग स्टोरी साझा की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किंग खान ने खुलासा किया कि कैसे आर्यन खान ने उन्हें ऐसी फिल्में करने की सलाह दी, जिससे अबराम खान को लगे कि उनके पिता कितने बड़े स्टार हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किंग खान ने बताया, मैं भी बहुत नर्वस था कि मैंने इतने साल काम नहीं किया. मेरे लिए तीन साल बाद सेट पर लौटना अपने आप में बहुत नया था. यह बहुत, बहुत अलग महसूस हो रहा था.'