मुंबई :शाहरुख खान 'पठान' की सफलता के बाद मौजूदा साल में एक बार फिर बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से भी यही करिश्मा करने की तैयारी में हैं. इस फिल्म को साउथ के नौजवान और हिट डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली डायरेक्ट किया है. गौरतलब है कि आज यानि 18 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इस बीच फिल्म के सेट से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शाहरुख-दीपिका की सेट से तस्वीरें वायरल
वायरल हो रहीं तस्वीरों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही ब्लैक एंड व्हाइट पैंट शर्ट पहनी हुई है और स्टेज पर लाल रंग का कपड़ा पकड़े नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.