दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK-Deepika Photo: 'जवान' की शूटिंग खत्म, सेट से लीक हुईं शाहरुख-दीपिका की शानदार तस्वीरें - Shah Rukh Khan and Deepika Padukone pics

SRK-Deepika Photo: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म जवान के सेट से तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दीपिका और शाहरुख खान एक गाने को शूट कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.

SRK-Deepika Photo
शाहरुख खान

By

Published : Apr 18, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 1:17 PM IST

मुंबई :शाहरुख खान 'पठान' की सफलता के बाद मौजूदा साल में एक बार फिर बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से भी यही करिश्मा करने की तैयारी में हैं. इस फिल्म को साउथ के नौजवान और हिट डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली डायरेक्ट किया है. गौरतलब है कि आज यानि 18 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इस बीच फिल्म के सेट से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शाहरुख-दीपिका की सेट से तस्वीरें वायरल

वायरल हो रहीं तस्वीरों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोनों ने ही ब्लैक एंड व्हाइट पैंट शर्ट पहनी हुई है और स्टेज पर लाल रंग का कपड़ा पकड़े नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (तस्वीरें -सोशल मीडिया)

कब रिलीज होगी फिल्म

मीडिया की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 180 दिनों तक चली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का टीजर मई के पहले हफ्ते मे जारी किया जाएगा. फिल्म 'जवान' आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा, साउथ के दमदार एक्टर विजय सेतुपति अहम किरदारों में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोम को भी थोड़ी देर के लिए देखा जाएगा. अब शाहरुख खान के फैंस 'पठान' के बाद फिल्म 'जवान' का रोमांच देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : KWK 8: रणबीर-आलिया होंगे 'कॉफी विद करण 8' के पहले गेस्ट!, शाहरुख खान भी देंगे ये सरप्राइज

Last Updated : Apr 18, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details