मुंबई: शाहरुख खान 'पठान' के बाद 'जवान' से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. 'जवान' का नया पोस्टर जारी करने के बाद, शाहरुख खान ने फैंस के लिए एक और सरप्राइज दिया है. इस बार, उन्होंने एटली-निर्देशन से एक नया प्रोमो जारी किया, जो ऑडियंस और फैंस को 'जवान' की दुनिया में ले जाएगा. दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान ने 10 जुलाई को 'जवान' का प्रीव्यू शेयर किया था. वहीं, 7 अगस्त को, सुपरस्टार ने एक महीने की उलटी गिनती शुरू करते हुए फिल्म से एक बिल्कुल नया प्रोमो पोस्ट किया. इसे शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा है, '30 दिन बाकी हैं, ये भी गुजर जाएंगे टिक टॉक. जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा.' प्रोमो की शुरुआत, शाहरुख की धांसू एंट्री से होती है. वहीं, प्रोमो में फिल्म के अन्य किरदारों की भी झलक दिखाई गई हैं. एक्शन, रोमांस से भरपूर इस प्रोमो को दर्शकों और फैंस से खूब प्यार मिला है.