मुंबई:सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर 'जवान' का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो गया है. सिनेमाघरों में रिलीज होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच शाहरुख खान ने अपने आने वाली फिल्म के नए ट्रैक का टीजर साझा किया है. इससे पहले मेकर्स ने जवान का पहला ट्रैक 'जिंदा बंदा' रिलीज किया, जो टॉप पर बना हुआ है.
शाहरुख खान ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी फिल्म जवान का नया गाना 'चलेया' का टीजर जारी किया है. गाने में किंग ऑफ रोमांस टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के टीजर को तीन अगल-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. इसे शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा है, प्यार आपके दिल तक पहुंचने का रास्ता खोज लेगा 'चलेया तेरी ओर'. 'चलेया', 'हेयोडा' और 'चलोना' गाना कल रिलीज होगा. जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.'