दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan Song Chaleya Teaser: 'चलेया' के टीजर में दिखा शाहरुख खान और नयनतारा की जबरदस्त केमिस्ट्री, फैंस बोले- King of Romance is Back - Jawan New Song

Jawan Song Chaleya Teaser: सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर 'जवान' से नये गाने 'चलेया' का टीजर आज जारी हुआ है. आइए एक नजर डालते है गाने के टीजर पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 2:08 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर 'जवान' का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू हो गया है. सिनेमाघरों में रिलीज होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच शाहरुख खान ने अपने आने वाली फिल्म के नए ट्रैक का टीजर साझा किया है. इससे पहले मेकर्स ने जवान का पहला ट्रैक 'जिंदा बंदा' रिलीज किया, जो टॉप पर बना हुआ है.

शाहरुख खान ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी फिल्म जवान का नया गाना 'चलेया' का टीजर जारी किया है. गाने में किंग ऑफ रोमांस टॉलीवुड एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के टीजर को तीन अगल-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. इसे शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा है, प्यार आपके दिल तक पहुंचने का रास्ता खोज लेगा 'चलेया तेरी ओर'. 'चलेया', 'हेयोडा' और 'चलोना' गाना कल रिलीज होगा. जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.'

गाने का टीजर रिलीज होते ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'किंग ऑफ रोमांस वापस आ गया है.' एक फैन ने लिखा है, 'इंतजार में हूं.' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'मैं इंजतार नहीं कर सकता.' गाने के टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

वीडियो में शाहरुख ने नयनतारा के साथ क्रूज के ऊपर डांस करते हुए देखा जा सकता है. दूसरे सेगमेंट में शाहरुख ने समंदर के पास नयनतारा के साथ डांस भी किया. वही एक सेगमेंट में किंग का एक ग्रुप के साथ थिरकते हुए दिख रहे हैं. किंग ऑफ रोमांस को अलग-अलग आउटफिट में देखा जा सकता है. वहीं, नयनतारा फ्लोरल गाउन में नजर आ रही हैं. इस गाने के हिंदी वर्जन को आवाज अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने दिया शाहरुख खान और नयनतारा का नया गाना 14 अगस्त को रिलीज होगा. वहीं, 7 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 13, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details