दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan New Poster : 'जवान' का नया पोस्टर देख फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख से डेंजर है विजय सेतुपति का लुक - SRK

Jawan New Poster : अब शाहरुख खान ने एक बार फिर फिल्म से नया पोस्टर जारी किया है. इस बार पोस्टर में शाहरुख खान अकेले नहीं बल्कि अपनी पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं.

Jawan New Poster
शाहरुख खान

By

Published : Aug 10, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 5:01 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म 'जवान' से धमाका करने आ रहे हैं. फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है. इधर, शाहरुख खान के फैंस के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही है. इस मल्टी स्टारर फिल्म से अभी फाइनल ट्रेलर आना बाकी है. इससे पहले शाहरुख खान बार-बार फिल्म से नए-नए पोस्टर शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी फिल्म 'जवान' की ओर खींच रहे हैं. अब शाहरुख खान ने एक बार फिर फिल्म से नया पोस्टर जारी किया है. इस बार पोस्टर में शाहरुख खान अकेले नहीं बल्कि फिल्म के विलेन विजय सेतुपति दिख रहे हैं.

शाहरुख खान ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर कर लिखा है, डेयरिंग, डेजलिंग और डेंजरस, जवान आगामी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. वाकई में शाहरुख खान ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें शाहरुख खान डेजलिंग, नयनतारा डेयरिंग और विजय सुतेपति डेंजरस लुक में दिख रहे हैं. शाहरुख खान ने खुद कहा था कि वह विजय की एक्टिंग से प्रभावित हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं. अब शाहरुख खान का सपना फिल्म जवान से पूरा होने जा रहा है.

बता दें, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म जवान को डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है, जब शाहरुख खान और एटली ने साथ में काम किया है. बता दें, शाहरुख खान ने एटली की फिल्में देखने के बाद उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी और यह जोड़ी लंबे अरसे से साथ में काम करने के लिए चर्चा में थी.

जवान के बारे में बता दें कि यह एक एक्शन-थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा फिल्म हैं, जो शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि से सजी हुई है. फिल्म का ट्रेलर कब तक रिलीज होगा फैंस इस इंतजार में हैं.

ये भी पढे़ं : Jawan : जानें कब रिलीज होगा रोमांटिक गाना 'दिल तेरे नाल जोडियां', शाहरुख-नयनतारा की दिखेगी लव केमिस्ट्री

Last Updated : Aug 10, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details