हैदराबाद : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म 'जवान' से धमाका करने आ रहे हैं. फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है. इधर, शाहरुख खान के फैंस के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही है. इस मल्टी स्टारर फिल्म से अभी फाइनल ट्रेलर आना बाकी है. इससे पहले शाहरुख खान बार-बार फिल्म से नए-नए पोस्टर शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी फिल्म 'जवान' की ओर खींच रहे हैं. अब शाहरुख खान ने एक बार फिर फिल्म से नया पोस्टर जारी किया है. इस बार पोस्टर में शाहरुख खान अकेले नहीं बल्कि फिल्म के विलेन विजय सेतुपति दिख रहे हैं.
शाहरुख खान ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर कर लिखा है, डेयरिंग, डेजलिंग और डेंजरस, जवान आगामी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. वाकई में शाहरुख खान ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें शाहरुख खान डेजलिंग, नयनतारा डेयरिंग और विजय सुतेपति डेंजरस लुक में दिख रहे हैं. शाहरुख खान ने खुद कहा था कि वह विजय की एक्टिंग से प्रभावित हैं और उनके साथ काम करना चाहते हैं. अब शाहरुख खान का सपना फिल्म जवान से पूरा होने जा रहा है.