हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का सितारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिल बुलंद हो गया है. बीते चार साल से फ्लॉप पड़े शाहरुख खान ने मौजूदा साल में फिल्म 'पठान' और 'जवान' से बॉलीवुड में बिग कमबैक किया है. 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. वहीं, बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की दूसरी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' 37 दिनों से थिएटर्स में धमाका कर रही है. वहीं, बीते दिन 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे 2023 पर फिल्म को 99 रुपये में थिएटर्स में दिखाया. इसी के चलते 'जवान' ने अपने नाम को एक और रिकॉर्ड कर लिया है.
बता दें, 'जवान' ने नेशनल सिनेमा डे पर तीन लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग की थी, जिसमें फिल्म में 2 से 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया. अब जवान ने अपने नाम जो नया रिकॉर्ड किया है, वो यह है कि नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म ने 4 से 5 करोड़ फुटफॉल (थिएटर्स में दर्शकों की संख्या) दर्ज की है. यह फुटफॉल हिंदी, तमिल और तेलुगू इन तीनों भाषा की है. आशा जताई जा रही है कि यह संख्या 6.50 करोड़ के करीब की है. वहीं, नेशनल सिनेमा डे पर जवान के सभी शो हाउसफुल रहे. इससे पहले गदर 2 ने यह रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उसका फुटफॉल कम था.