हैदराबाद :शाहरुख खान के फैंस के लिए फिल्म जवान के एक सेलिब्रेशन बन चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है, जिसे शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है. शाहरुख खान और उनके लाखों-करोड़ों फैंस 7 सितंबर की सुबह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जवान कल रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत के सामने जवान के डांस नंबर सॉन्ग रमैया वस्तावैया पर एक्साइटेड होकर नाच रहा है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक डांस ग्रुप ऑल ब्लैक लुक में गाने रमैया वस्तावैया पर जमकर डांस कर रहा है. डांस ग्रुप में एक-एक मेंबर के चेहरे पर फिल्म जवान को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रही है. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान की बात करें तो शाहरुख खान ने कह दिया है कि कल 7 तारीख के लिए तैयार रहें.