मुंबई:शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'जवान' साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर बार-बार यह साबित किया है. एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले दिन से ही चमक रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत देखी है. शाहरुख, विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण स्टारर 'जवान' को दर्शकों और क्रिटीक्स दोनों ने खूब सराहा है.
ये रहा 14वें दिन का कलेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि जवान हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब जवान ने एक और माइलस्टोन छू लिया है. 'जवान' ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर, 'जवान' अपनी रिलीज के 13वें दिन 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने में सफल रही है, इसी के साथ जवान का 14वें दिन टोटल कलेक्शन 508.06 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 883.68 करोड़ हो गया है. गौरतलब है कि 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.