दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जवान' के डायरेक्टर एटली ने रोमांटिक अंदाज में पत्नी प्रिया को विश किया बर्थडे, दिल को भा जाएंगी कपल की ये तस्वीरें - प्रिया एटली बर्थडे

Jawan Director Atlee : शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाने वाले डायरेक्टर एटली असल में अंदर से कितने रोमांटिक वो इन तस्वीरों से पता चलता है. एटली ने पत्नी प्रिया को बर्थडे विश कर रोमांटिक और शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

Jawan Director Atlee
एटली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:37 AM IST

हैराबाद :फिल्म जवान से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का करियर पटरी पर लाने वाल साउथ के नौजवान डायरेक्टर एटली के लिए 6 दिसंबर बड़ा दिन है. एटली ने इस दिन अपनी खूबसूरत पत्नी कृष्णा प्रिया एटली का जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर जवान के डायरेक्टर ने अपनी पत्नी के नाम लविंग बर्थडे पोस्ट भी डाला. इस पोस्ट में एटली ने अपनी पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं.

एटली ने पत्नी को रोमांटिक स्टाइल में विश किया बर्थडे

एटली ने बीती रात पत्नी प्रिया के नाम बर्थडे पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे प्रिय, यह आपका बर्थडे है, मैंने एक लड़की के लिए प्रार्थना की, आपको पता क्या है? भगवान वाकई में बहुत अतुल्नीय है और उसने मुझे आप जैसी सुंदर एंजल दी, टैट एंजल ने मेरी सारी विशेज पूरी कर दीं, आप मेरे लिए सबकुछ हो, और अब मां-बाप बनकर अपनी जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं, सूजी मम्मी, शानदार अमेजिंग बर्थडे, आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.

बता दें, एटली और प्रिया ने साल 2014 में शादी रचाई थी और मौजूदा साल में कपल को एक बेबी भी हुआ है. अब कपल अपनी पेरेंटहुड लाइफ को इन्जॉय कर रहा है और वहीं, एटली अपने काम के साथा-साथ अपनी फैमिली को भी समय देना नहीं भूलते हैं.

एटली का वर्कफ्रंट

एटली ने मौजूदा साल में शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद अभी तक किसी फिल्म का एलान नहीं किया है. हालांकि हाल ही में डायरेक्टर ने एलान किया था कि वह थलापति विजय और शाहरुख खान संग फिल्म करने जा रहे हैं. अब फैंस को इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर होगा 'जवान' से भी बड़ा धमाका, एटली बनाएंगे शाहरुख खान-थलापति विजय स्टारर फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details