हैराबाद :फिल्म जवान से बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का करियर पटरी पर लाने वाल साउथ के नौजवान डायरेक्टर एटली के लिए 6 दिसंबर बड़ा दिन है. एटली ने इस दिन अपनी खूबसूरत पत्नी कृष्णा प्रिया एटली का जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर जवान के डायरेक्टर ने अपनी पत्नी के नाम लविंग बर्थडे पोस्ट भी डाला. इस पोस्ट में एटली ने अपनी पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं.
एटली ने पत्नी को रोमांटिक स्टाइल में विश किया बर्थडे
एटली ने बीती रात पत्नी प्रिया के नाम बर्थडे पोस्ट शेयर कर लिखा है, मेरे प्रिय, यह आपका बर्थडे है, मैंने एक लड़की के लिए प्रार्थना की, आपको पता क्या है? भगवान वाकई में बहुत अतुल्नीय है और उसने मुझे आप जैसी सुंदर एंजल दी, टैट एंजल ने मेरी सारी विशेज पूरी कर दीं, आप मेरे लिए सबकुछ हो, और अब मां-बाप बनकर अपनी जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं, सूजी मम्मी, शानदार अमेजिंग बर्थडे, आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.