दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan for Oscars! 'जवान 'डायरेक्टर एटली की नजर ऑस्कर पर, बोले- मैं 'खान' सर से पूछूंगा... - ऑस्कर

Atlee: शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. शानदार सफलता के बाद, जवान डायरेक्टर एटली की नजर ऑस्कर पर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 9:16 PM IST

हैदराबाद: साउथ डायरेक्ट एटली की निर्देशित फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी भाषा में 430 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं ओवरसीज पर 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. फिल्म ने 11 दिन में ओवरसीज पर 858.68 करोड़ की कमाई की है. दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद, जवान के निर्देशक एटली का लक्ष्य ऑस्कर का है. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्म को ऑस्कर तक पहुंचाना पसंद करेंगे. उन्होंने शाहरुख खान के साथ इस बारे में चर्चा भी किया था.

बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू के बाद एटली से इंटरव्यू में पूछा गया है कि क्या वह ऑस्कर के लिए काम कर रहे हैं? जवान डायरेक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'बेशक, अगर सब कुछ ठीक हो जाए, तो जवान को भी जाना चाहिए. मुझे लगता है कि सिनेमा में काम कर रहे हर प्रयास, हर डायरेक्टर, सबकी नजर गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर, नेशनल अवॉर्ड्स जैसे हर अवॉर्ड्स पर है. तो, निश्चित रूप से हां, मैं जवान को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा. फिलहाल देखते हैं. मैं खान सर से मैं फोन पर यह पूछूंगा कि 'सर, क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?'

बता दें कि एटली जवान को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह एक नये कट पर काम कर रहे हैं. ओटीटी दर्शकों के लिए जवान बेहद खास होगा.

यह भी पढ़ें:

Jawan OTT: डायरेक्टर एटली ने खोला राज, 'जवान' का ओटीटी वर्जन होगा बेहद खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details