हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है. मौजूदा साल में फिल्म 'पठान' के बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' से बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिखाया है. फिल्म 'जवान' बीती 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म 'जवान' लोगों को बहुत पसंद आ रही है और लोग लगातार इस फिल्म की तारीफ किए जा रहे हैं. वहीं, फिल्म 'जवान' ने पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए जानते हैं 'जवान' की पहले दिन की कमाई और क्या बनाए फिल्म ने रिकॉर्ड.
सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म
हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन सुनामी ला दी. बता दें, फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े और फैंस के बीच जवान के लेकर क्रेज बताता है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बिजनेस कर गई है. ऐसा कर जवान ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन की कमाई के मामले में बाहुबली 2 (58 करोड़), केजीएफ 2 (53.9 करोड़) और पठान (57 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
दूसरी बार खोला 50 करोड़ से भी ज्यादा से खाता
शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं, जो एक ही साल में अपनी फिल्म से दूसरी बार 50 करोड़ से ज्यादा से खाता खोलने में कामयाब हुए हैं. शाहरुख खान ने 'पठान' से ओपनिंग डे पर 57 करोड़ से खाता खोला था. अब जवान से 75 करोड़.
शाहरुख खान की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में एक और नया रिकॉर्ड कायम हुआ है, जिसमें शाहरुख ने एक ही साल में दूसरी बार अपनी फिल्म से वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. इससे पहले फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. यह पहली बार हुआ जब इंडियन सिनेमा में किसी एक्टर ने ऐसा कारनामा किया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तोड़ा ये रिकॉर्ड