हैदराबाद : शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर को पहले ही दिन से हिलाकर रखा हुआ है. जवान ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. बीती 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई जवान अब 9 सितंबर को अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है. फिल्म ने अपना पहली वीकेंड भी पूरा नहीं किया था कि इस पर कॉपी करने के इल्जाम लग रहे हैं. जवान को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक नहीं बल्कि 3 फिल्मों से चुराकर बनाई फिल्म है.
'जवान' तमिल सिनेमा के स्टार विजयकांत की फिल्म 'रमन्ना', अजीत कुमार की 'आरंभम' और कमल हासन की 'हिंदुस्तानी' से प्रेरित हैं और तो और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आखिरी रास्ता' की भी याद दिलाती है. फिल्म के डायरेक्टर एटली पर फिल्म को इधर-उधर से जोड़कर बनाने के आरोप लग रहे हैं.
बता दें, 'जवान' में शाहरुख खान का लाइव टीवी वाला सीन कमल हासन की फिल्म 'इंडियन' से कॉपी किया गया है. साथ ही बाप-बेटे वाला डबल रोल भी इसी फिल्म का बताया जा रहा है.
वहीं, साल 2002 में रिलीज हुई तमिल एक्टर विजयकांत की फिल्म 'रमन्ना' से भी फिल्म का एक प्लॉट तैयार किया गया है. फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान पांच लड़कियों के साथ अपनी एक टीम बनाते हैं और ठीक ऐसा ही रमन्ना (2002) में देखने को मिला था.