हैदराबाद : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का क्रेज तो पूरी दुनिया में है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच खास बज है और उन्हें तो फिल्म की रिलीज तक इंतजार नहीं हो रहा है. फिल्म आगामी 7 सितंबर को फिल्म रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी है. फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. इस 300 करोड़ी बजट फिल्म में शाहरुख खान समेत सभी एक्टर्स को मोटी-मोटी फीस मिली है. जवान की रिलीज से पहले जानेंगे शाहरुख खान और नयनतारा समेत किस स्टार्स ने फिल्म जवान के लिए कितनी जेब भरी.
नयनतारा
पहली बार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहीं साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा के लिए यह फिल्म किसी सपने से कम नहीं है. फिल्म में नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी और इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने महज 11 करोड़ रुपये फीस ली है.
विजय सेतुपति
फिल्म जवान में दूसरे साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपथि बतौर विलेन नजर आएंगे. अपनी साइको और दमदार एक्टिंग के लिए विजय इंडियन सिनेमा में बहुत जल्द मशहूर हुए हैं. जवान के लिए विजय ने 21 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
सान्या मल्होत्रा
फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में दिखेंगी. यह पहली बार है जब उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला है. फिल्म के एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं.
प्रियामणि